IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के पास खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण, कोच लसिथ मलिंगा ने बताया खिताब का प्रबल दावेदार
राजस्थान रॉयल्स के नव नियुक्त तेज गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा का मानना है कि आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा भारत के तेज और युवा गेंदबाज शामिल हैं.
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को खिताब का बड़ा दावेदार बताया है. इसके पीछे उनका तर्क है कि राजस्थान के पास सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है.
राजस्थान रॉयल्स के पास खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण
राजस्थान रॉयल्स के नव नियुक्त तेज गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा का मानना है कि आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा भारत के तेज और युवा गेंदबाज शामिल हैं. रॉयल्स के गेंदबाजी कोच मलिंगा ने कहा, हमारे पास बेहतरीन तेज आक्रमण है. हमारे पास ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी हैं, इसके अलावा हमारे पास प्रसिद्ध (कृष्णा) और (नवदीप) सैनी के रूप में वास्तविक भारतीय तेज गेंदबाज हैं. इसके साथ अनुनय सिंह, कुलदीप सेन और कुलदीप यादव के रूप में कुछ नये चेहरे हैं.
Also Read: रनअप शुरू करने से पहले गेंद को क्यों Kiss करते थे यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा, खुद खोला था राज
राजस्थान रॉयल्स से जुड़कर खुश हैं मलिंगा
श्रीलंका की तरफ से तीनों प्रारूप में 340 मैचों में 546 विकेट लेने वाले मलिंगा को आईपीएल-15 से पहले रॉयल्स ने अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. मलिंगा ने कहा, नयी फ्रेंचाइजी से जुड़कर नयी भूमिका का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, कोचिंग करना और युवा खिलाड़ियों में अपना अनुभव साझा करना मेरे लिए निश्चित रूप से एक नयी चीज है. मैंने मुंबई के साथ पहले यह भूमिका निभाई है और अब मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ काम करके खुश हूं.
मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के साथ बिताये 13 साल
मुंबई इंडियन्स के साथ 13 साल बिताने के बाद रॉयल्स से जुड़ने के बारे में मलिंगा ने कहा, पिछले साल कुमार संगकारा ने मुझसे पूछा था लेकिन मैं कोविड और बायो बबल के प्रतिबंधों के कारण परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था. लेकिन इस साल श्रीलंकाई टीम के साथ काम करने के बाद मुझे लगा कि मैं अपने अनुभव से वापस खेल को कुछ दे सकता हूं.