19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: रजत पाटीदार ने 49 गेंद में जड़ दिया शतक, आईपीएल में लगायी रिकॉर्डों की झड़ी

रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ 49 गेंदों में शतक जमाया. पाटीदार ने 54 गेंदों का सामना किया, जिसमें 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही रजत ने सबसे तेज टी20 शतक के मामले में रिद्धिमान साहा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने तूफानी पारी खेलते हुए सबसे तेज शतक बनाया. अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान रजत पाटीदार ने एक साथ कई रिकॉर्ड भी आईपीएल में अपने नाम कर लिया.

रजत पाटीदार ने 49 गेंदों में जमाया शतक, साहा के रिकॉर्ड की बराबरी की

रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ 49 गेंदों में शतक जमाया. पाटीदार ने 54 गेंदों का सामना किया, जिसमें 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही रजत ने सबसे तेज टी20 शतक के मामले में रिद्धिमान साहा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. साहा ने भी 49 गेंदों में शतक जमाया था. साहा ने 1 जून 2014 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 30 गेंदों में शतक जमाया था. भारत की ओर से यूसुफ पठान ने केवल 37 गेंदों में शतक जमाया था.

Also Read: IPL 2022 : नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद छऊ नृत्य से होगा गुलजार, समापन समारोह में होगी प्रस्तुति

आईपीएल में शतक जड़ने वाले चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी बने पाटीदार

आईपीएल में शतक जमाने वाले रजत पाटीदार चौथे खिलाड़ी बन गये हैं. पाटीदार से ऐसा कारनामा पॉल वाल्थाटी ने 2011 में किया था. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नाबाद 120 रन की पारी खेली थी. जबकि दूसरे स्थान पर मनीष पांडे ने आरसीबी की ओर से डेकन के खिलाफ 2009 में नाबाद 114 रन की शतकीय पारी खेली थी. 2021 में आरसीबी की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देवदत्त पडीक्कल ने नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली थी.

आईपीएल नॉकआउट‍/प्लेऑफ में शतक जमाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने पाटीदार

आईपीएल के नॉकआउट‍/प्लेऑफ मुकाबले में शतक जमाने वाले रजत पाटीदार पांचवें बल्लेबाज बन गये हैं. पाटीदार से पहले यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग ने 2014 में पंजाब की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 122 रन बनाया था. जबकि 2018 में चेन्नई के शेन वाटसन ने हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 117 रनों की पारी खेली थी. साहा ने पंजाब की ओर से केकेआर के खिलाफ 2014 फाइनल मुकाबले में नाबाद 115 रन की पारी खेली थी. चेन्नई के स्टार खिलाड़ी मुरली विजय ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 2012 में 113 रनों की पारी खेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें