14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: रवि शास्त्री ने नटराजन की जमकर प्रशंसा की, कहा- टी20 वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज की कमी खली

ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट शृंखला में एतिहासिक जीत के दौरान नटराजन ने प्रभावित किया था, लेकिन घुटने की चोट के कारण वह पिछले साल अधिकांश समय क्रिकेट से दूर रहे.

पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में टी नटराजन (T Natarajan) की सराहना करते हुए कहा कि भारत को यूएई में टी20 विश्व कप के दौरान बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की कमी खली.

घुटने की चोट के कारण क्रिकेट से दूर हुए थे नटराजन

पिछले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट शृंखला में एतिहासिक जीत के दौरान नटराजन ने प्रभावित किया था, लेकिन घुटने की चोट के कारण वह पिछले साल अधिकांश समय क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने सोमवार को आईपीएल-15 में सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे मैच के साथ वापसी की. रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के ‘टी20 टाइम:आउट’ कार्यक्रम में कहा, नटराजन के लिए बेहद खुश हूं. हमें विश्व कप में उसकी कमी खली. अगर वह फिट होता तो उसका खेलना निश्चित था. भारत 2021 में टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था. शास्त्री ने कहा, वह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला के दौरान चोटिल हो गया था और हमें उसकी कमी खली.

Also Read: IPL 2022: रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, आईपीएल-15 से निकलेगा टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान

डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज हैं नटराजन

नटराजन को डेथ ओवरों का विशेषज्ञ गेंदबाज माना जाता है. शास्त्री ने कहा, वह काफी कौशल के साथ यार्कर फेंकता है. उसके पास शानदार नियंत्रण है. जितना आप सोचते तो वह उससे थोड़ा अधिक तेज गति से गेंदबाजी करता है. नटराजन 31 साल के हैं और सनराइजर्स की टीम ने उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने 12 महीने बाद प्रभावी वापसी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. टीम को हालांकि 12 रन से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी लगातार दूसरी हार है.

शास्त्री के कोच रहते नटराजन ने टीम इंडिया में किया था डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 के यादगार दौरे पर जब बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीनों प्रारूप में भारत की ओर से पदार्पण किया था तो शास्त्री टीम इंडिया के मुख्य कोच थे. शास्त्री ने कहा कि नटराजन टीम के लिए भाग्यशाली रहे थे. उन्होंने कहा, हमने उसे जिस भी मैच के लिए चुना उसमें हमने जीत दर्ज की. उसके टी20 पदार्पण पर हम जीते. टेस्ट क्रिकेट में उसके पदार्पण पर हम जीते. नेट गेंदबाज के रूप में जाने के बावजूद वह दो और प्रारूप में खेलने में सफल रहा. सनराइजर्स की टीम अपने अगले मैच में नौ अप्रैल को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें