IPL 2022: उमरान मलिक की रफ्तार से निपटने के लिए आरसीबी ने बनाया था यह प्लान, हसरंगा ने किया खुलासा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रन से हराया. वानिंदु हसरंगा ने पांच विकेट चटकाये. तेज गेंदबाज उमरान मलिक कोई कमाल नहीं दिखा पाये और आरसीबी के बल्लेबाजों ने उनके एक ओवर में 20 रन बनाये.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने खुलासा किया कि उनकी टीम के बल्लेबाज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के खिलाफ बड़े हिट स्कोर करना चाह रहे थे. फाफ डु प्लेसिस की 73 रनों की नाबाद पारी और हसरंगा की पांच विकेट की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रनों से हरा दिया.
उमरान ने दो ओवर में दिये 25 रन
उमरान मलिक ने अपने दो ओवर में 25 रन दिये, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक ओवर में 20 रन दिये. वानिंदु हसरंगा ने कहा कि उमरान मलिक तेज गेंदबाजी करते हैं और लेंथ बॉल से काफी पीछे गेंदबाजी करते हैं, इसलिए हमारे बल्लेबाज, खासकर इस विकेट पर जहां कोई उछाल नहीं था, उसकी तलाश कर रहे थे. जब हमारे बल्लेबाजों ने उनके पहले ओवर में 20 रन बनाए, तो उन्होंने गेद को नीचे रखना शुरू किया.
Also Read: IPL 2022 Orange Cap, Purple Cap: खतरे में युजवेंद्र चहल का पर्पल कैप, जोस बटलर अब भी टॉप स्कोरर
हसरंगा ने लिये 5 विकेट
हसरंगा कहते हैं कि हम यही चाहते थे. हसरंगा ने पांच विकेट लिए, जिससे आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद को 125 रनों पर समेटने में मदद मिली. हसरंगा ने कहा कि मैं टीम में अपनी स्थिति से बहुत खुश हूं. जैसा कि मैंने पहले कहा, मैं एक विकेट लेने वाला गेंदबाज हूं इसलिए मैं बीच के ओवरों में विकेट लेने की कोशिश करता हूं, जिससे विपक्ष दबाव में रहता है.
पांच श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल में
आईपीएल 2022 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में स्पिनर ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से उन्हें स्वदेश में प्रदर्शन करने का अनुभव मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस साल, पांच श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं और हम में से चार वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, खासकर महेश, चमीरा, मैं और भानुका. इसलिए, यह हमारे लिए एक अच्छा अनुभव है जब हम वापस जाते हैं और श्रीलंका में प्रदर्शन करते हैं.
Also Read: ‘मुझे वह सम्मान नहीं मिला जिसका हकदार था’, आईपीएल-15 से बाहर रहने पर क्रिस गेल का छलका दर्द
आरसीबी के हुए 14 अंक
इस जीत के साथ आरसीबी 12 मैचों में से सात जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को पहली ही गेंद पर विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा. लेकिन टीम ने तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए. जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम को भी पहली ही गेंद पर केन विलियमसन के रूप में पहला झटका लगा. हैदराबाद 125 पर ही ऑलआउट हो गयी.