24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: आरसीबी नये कप्तान के साथ-साथ अलग रूप-रंग में भी आयेगी नजर, नयी जर्सी लॉन्च

आरसीबी की टीम ने आईपीएल 15 की शुरुआत से पहले नयी जर्सी लॉन्च कर दिया है. विराट कोहली और नये कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम जर्सी लॉन्च किया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 (ipl 2022) की शुरुआत से पहले अपने नये कप्तान की घोषणा कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने वाले और महेंद्र सिंह धोनी के बेहद खास फाफ डु प्लेसिस को अपना नया कप्तान बनाया है. नये कप्तान के साथ-साथ आरसीबी की टीम आईपीएल 15 में नये रूप-रंग में नजर आयेगी.

आरसीबी ने नयी जर्सी किया लॉन्च

आरसीबी की टीम ने आईपीएल 15 की शुरुआत से पहले नयी जर्सी लॉन्च कर दिया है. विराट कोहली और नये कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम जर्सी लॉन्च किया. टीम ने जर्सी लॉन्च करने के साथ अपने फैन्स से पूछा है कि क्या यह आरसीबी की अबतक की सबसे अच्छी जर्सी है.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी के खास को आरसीबी ने बनाया नया कप्तान, विराट कोहली का आया ऐसा रिएक्शन
https://twitter.com/RCBTweets/status/1502650325164912641

आरसीबी की नयी जर्सी को फैन्स ने किया पसंद

आरसीबी ने टीम की नयी जर्सी लॉन्च करने के साथ ही अपने फैन्स के पास एक सवाल छोड़ा था और पूछा था कि क्या यह आरसीबी की अबतक की सबसे अच्छी किट है. इसपर फैन्स लगातार अपनी राय रख रहे हैं. अधिकतर फैन्स को आरसीबी की नयी जर्सी पसंद आयी है. हालांकि कुछ फैन्स को आईपीएल 2021 की जर्सी अधिक खूबसूरत लगी.

आरसीबी की जर्सी में इन कंपनियों का विज्ञापन

आरसीबी की नयी जर्सी में सामने के हिस्से में दो कंपनियों का विज्ञापन नजर आ रहा है. exide और muthoot fincorp. हालांकि ये कंपनियां टीम को पहले से ही प्रायोजित कर रही हैं. जबकि बैक साइड में डीपी वर्ल्ड का विज्ञापन नजर आ रहा है.

कैसी है आरसीबी की नयी जर्सी, विराट कोहली से जाने

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नयी जर्सी पहनकर उसकी खासियत बतायी. कोहली ने वीडियो के जरिये बताया कि जर्सी का कलर खूबसूरत है. कोहली ने वीडियो में आगे बताया कि नयी किट पहनने में काफी आरामदेह है. नयी जर्सी लाल और नीले रंग की है. जबकि बैक साइड में गोल्डन कलर से खिलाड़ी का नाम और जर्सी नंबर लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें