IPL 2022: रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को भविष्य का सफल भारतीय कप्तान बताया, रोहित शर्मा से कर दी तुलना
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को कोई शक नहीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भविष्य में अगर भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह सफल कप्तान साबित होंगे.
दो बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को कोई शक नहीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भविष्य में अगर भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह सफल कप्तान साबित होंगे. पंत को पिछले सत्र में चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की कप्तानी सौंपी गयी थी.
पोंटिंग ने पंत की तुलना रोहित शर्मा से कर दी
पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 15 के शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, इस तरह आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में इस भूमिका में अनुभव हासिल करने के बाद मुझे कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में ऋषभ अंतरराष्ट्रीय कप्तान हो सकता है. इसमें कोई शक नहीं है. पोंटिंग को यह भी लगता है कि पंत और रिकॉर्ड पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा में कई समानतायें हैं. उन्होंने रोहित के ऊपर चढ़ते करियर को देखा है जिसमें वह अपनी टीम को सबसे ज्यादा ट्राफियां दिलाने वाले कप्तान बने.
Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
पंत का करियर रोहित की ही तरह बढ़ रहा : पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने कहा, मैंने इसके बारे में हालांकि ज्यादा नहीं सोचा है. लेकिन मुझे लगता है कि वे वास्तव में समान हैं। जब रोहित ने मुंबई की कप्तानी शुरू की तो वह काफी युवा था और उसने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग शुरू ही किया था. वह शायद 23-24 वर्ष का होगा और ऋषभ की उम्र इतनी ही है. पोंटिग ने कहा, ये दोनों काफी समान हैं. मैं जानता हूं कि ये दोनों अच्छे साथी हैं और वे कप्तानी के बारे में कुछ बातें साझा भी करते होंगे.
Also Read: IPL 2022: नाराज कप्तान संजू सैमसन को मनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स करेगा यह बदलाव, जारी किया बयान