IPL 2022: ऋषभ पंत ने नेट पर की छक्कों की बरसात, देखते रह गये यश धुल, फ्रेंचाइजी ने कहा- ये है नयी दिल्ली
ऋषभ पंत जब नेट पर अभ्यास कर रहे थे, उस समय दिल्ली कैपिटल्स के अन्य खिलाड़ी वहां मौजूद थे. अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले यश धुल भी पंत की बल्लेबाजी को करीब से देखा. जब पंत छक्के बरसा रहे थे, तब धुल उन्हें देखकर दंग रह गये.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अब केवल 5 दिन शेष रह गये हैं. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पंत नेट पर छक्कों की बरसात करते नजर आ रहे हैं.
पंत की बल्लेबाजी देख दंग रह गये यश धुल
ऋषभ पंत जब नेट पर अभ्यास कर रहे थे, उस समय दिल्ली कैपिटल्स के अन्य खिलाड़ी वहां मौजूद थे. अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले यश धुल भी पंत की बल्लेबाजी को करीब से देखा. जब पंत छक्के बरसा रहे थे, तब धुल उन्हें देखकर दंग रह गये. धुल की आंखें फटी की फटी रह गयी.
Also Read: Ind vs SL : ऋषभ पंत ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय
🎶 𝘿𝙞𝙡𝙡𝙞 𝙠𝙤 𝙠𝙖𝙧𝙖𝙖𝙧 𝙖𝙖𝙮𝙖 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2022 @RishabhPant17 pic.twitter.com/thTbpJb9X8
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 20, 2022
पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाले वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स ने किया शेयर
ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाले वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. वीडियो शेयर करने के साथ ही दिल्ली ने कैप्शन में लिखा, दिल्ली को करार आया. फ्रेंचाइजी ने आगे हैशटैग के साथ लिखा, ये है नयी दिल्ली.
खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस समय प्रचंड़ फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने केवल 28 गेंदों में अर्धशतक जड़कर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. कपिल देव ने 29 गेंदों में टेस्ट में अर्धशतक जमाया था.