आईपीएल 2022: हर्षल पटेल से झगड़े पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी, क्रिकेटर ने बताया आखिर हुआ क्या था
आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया. राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. सीजन में रियान पराग चर्चा में रहे. आरसीबी के एक मुकाबले में रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच नोकझोंक हुई. इसपर अब रियान पराग का बयान सामने आया है.
राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस से सात विकेट से हारकर उप विजेता बना. राजस्थान ने पूरे सत्र के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया. टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने ऑरेंज कैप और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा किया. टीम के एक और खिलाड़ी लाइमलाइट में रहे, जिनका नाम रियान पराग है. आरसीबी के खिलाफ एक मुकाबले में पराग और हर्षल पटेल के बीच गर्मागर्म बहस हुई.
रियान पराग ने सीजन में लपके 17 कैच
रियान पराग बल्ले और गेंद से कोई खास कमाल तो नहीं दिखा पाये, लेकिन मैदान पर अपने आक्रामक तेवर की वजह से वे चर्चा में रहे. उन्होंने सीजन के सबसे ज्यादा 17 रन बनाये. रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में उन्हें और हर्षल पटेल को एक दूसरे से बहस करते भी देखा गया. हालांकि उस समय यह पता नहीं चल पाया कि आखिर मामला क्या था. अब रियान पराग ने चुप्पी तोड़ी है.
Also Read: IPL 2020, SRH vs RR Live Score : रियान पराग-तेवतिया की विस्फोट पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
राजस्थान रॉयल्स फाइनल में हारा
आईपीएल के पहले सीजन 2008 के बाद राजस्थान रॉयल्स को पहली बार फाइनल में जगह मिली. शेन वॉर्न की अगुवाई में उस सीजन में राजस्थान ने खिताब जीता था. लेकिन इस सीजन में वह नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस से हार गया. रियान पराग ने इस सीजन में 14 पारियों में 183 रन बनाये. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पराग के तेज अर्धशतक (31 गेंदों पर 56*) ने राजस्थान की पारी को पुनर्जीवित कर दिया और टीम ने 20 ओवर में 144/8 रन बनाये.
मैच में भिड़े रियान पराग और हर्षल पटेल
हालांकि, पारी के बाद रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच एक मनमुटाव साफ देखा गया. जब पराग ने उनकी ओर हाथ बढ़ाया तो हर्षल ने हाथ नहीं मिलाया और आगे बढ़ गये. युवा खिलाड़ी रियान पराग ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पिछले साल, जब हम आरसीबी के खिलाफ खेल रहे थे, तब हर्षल पटेल ने मुझे आउट किया था. मैं वापस जा रहा था तब उसने हाथ का इशारा करते हुए मुझे जाने के लिए कहा. मैंने इसे मौके पर नहीं देखा. मैंने इसे बाद में रिप्ले में देखा.
Also Read: RCB vs RR, IPL 2022: रियान पराग और हर्षल पटेल लाइव मैच में भिड़े, करना पड़ा बीच बचाव, देखें वीडियो
सिराज ने कहा बच्चे हो बच्चे की तरह रहो
उसके बाद इस सीजन में जब मैंने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में (आईपीएल 2022 में आरसीबी के खिलाफ) बड़ा शॉट मारा, तो मैंने वही इशारा किया. मैंने कुछ नहीं कहा. मैंने गाली नहीं दी. लेकिन फिर, सिराज आये और कहा कि तुम एक बच्चे हो, एक बच्चे की तरह रहो. मैंने उससे कहा कि भैया, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं. तब दोनों टीमों के खिलाड़ी आए और बात वहीं समाप्त हो गया. बाद में, पारी की समाप्ति पर हर्षल ने मुझसे हाथ नहीं मिलाया.