IPL 2022: रोहित शर्मा को दोहरा झटका, मैच गंवाया, अब भरना होगा 12 लाख का जुर्माना

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेले गये आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2022 10:16 PM
an image

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियन (Mumbai Indian) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मुंबई को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, तो मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की अगुआई वाली टीम पर भारी जुर्माना ठोका गया है.

रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेले गये आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. आईपीएल ने कहा, मुंबई इंडियन्स पर 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल का बेस्ट कैप्टन कौन?एमएस धोनी या रोहित शर्मा, देखें रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का पहला अपराध, केवल लगाया गया जुर्माना

आईपीएल ने की ओर से कहा गया है, ओवर गति से जुड़ा यह टीम का पहला अपराध है इसलिए मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

ललित और अक्षर ने दिलायी दिल्ली को मुंबई पर जीत

ललित यादव और अक्षर पटेल ने पांच ओवर में 75 रन की अटूट साझेदारी करके दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को मुश्किल परिस्थितियों से उबारकर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार विकेट से जीत दिलायी.दिल्ली की टीम 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14वें ओवर में छह विकेट पर 104 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन ललित (38 गेंदों पर नाबाद 48, चार चौके, दो छक्के) और अक्षर (17 गेंदों पर नाबाद 38, दो चौके, तीन छक्के) ने यहीं से जिम्मेदारी संभालकर अपनी टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 179 रन पर पहुंचाया.

मुंबई की ओर से इशान किशन ने बनाया 81 रन, लेकिन टीम हार गयी

मुंबई ने इशान किशन (48 गेंदों पर नाबाद 81 रन, 11 चौके दो छक्के) की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के झटकों के बावजूद पांच विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. रोहित शर्मा (32 गेंदों पर 41, चार चौके, दो छक्के) और इशान ने पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़कर बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले मुंबई को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी अन्य बल्लेबाज देर तक नहीं टिक पाया. कुलदीप दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये.

Exit mobile version