IPL 2022: रोहित शर्मा ने आईपीएल में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे अधिक बार हुए शून्य पर आउट
रोहित शर्मा आईपीएल में गोल्डन डक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हिटमैन आईपीएल में 14 बार शून्य पर आउट हुए है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पीयूष चावला आईपीएल में 13 बार गोल्डन डक हुए.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) ने आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में मुकेश चौधरी की गेंद पर शून्य पर आउट होते ही रोहित शर्मा आईपीएल में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे अधिक बार हुए गोल्डन डक
रोहित शर्मा आईपीएल में गोल्डन डक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हिटमैन आईपीएल में 14 बार शून्य पर आउट हुए है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पीयूष चावला आईपीएल में 13 बार गोल्डन डक हुए.
आईपीएल में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वालों में भज्जी भी शामिल
आईपीएल में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वालों में पीयूष चावला के साथ संयुक्त रूप से हरभजन सिंह, मनदीप सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू 13-13 बार गोल्डन डक हुए.
गोल्डन डक की सूची में गंभीर, कार्तिक का भी नाम शामिल
दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल 2022 शानदार रहा है. आरसीबी की ओर से कार्तिक ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन उनके नाम भी आईपीएल में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. कार्तिक, मनीष पांडे और गौतम गंभीर 12-12 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
रोहित शर्मा का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
रोहित शर्मा का आईपीएल 2022 में बेहद खराब प्रदर्शन रहा. अबतक खेले गये 7 मुकाबले में रोहित शर्मा ने 41, 10, 3, 26, 28, 6 और 0 रन बनाये. रोहित शर्मा के खाते में कुल 114 रन बनाया है. रोहित शर्मा ने अबतक 220 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें एक शतक और 40 अर्धशतक की मदद से 5725 रन बनाया है. रोहित शर्मा 28 बार नॉटआउट रहे. आईपीएल में रोहित शर्मा का टॉप स्कोर 109 रन है.