26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किया बड़ा बदलाव, लवनीथ सिसोदिया की जगह इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. चोटिल लवनीथ सिसोदिया की जगह बल्लेबाज रजत पाटिदार को टीम में शामिल किया गया है. रजत को 20 लाख के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना अगला मुकाबला पांच अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने रजत पाटीदार को आईपीएल 2022 के शेष सत्र के लिए चोटिल लवनीथ सिसोदिया की जगह टीम में शामिल किया है. पाटीदार ने अब तक मध्य प्रदेश के लिए 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 31 मैचों में 30.75 के औसत से 861 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 96 है. 20 ओवर के प्रारूप में उनके नाम 7 अर्धशतक भी हैं.

रजट पाटीदार को किया टीम में शामिल

दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार इससे पहले चार बार आरसीबी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि वह 20 लाख रुपये की कीमत पर आरसीबी से जुड़ेंगे. आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 2 मैच खेले हैं और एक गेम जीता है. 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा.

Also Read: IPL 2022: यहां देखें आईपीएल का अपडेटेड प्वाइंट टेबल, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी हैं आगे
दो में से एक मुकाबला हार चुका है आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना खेल जीता था, जब दिनेश कार्तिक ने कम स्कोर वाले थ्रिलर में शानदार प्रदर्शन किया था. 205 रनों का बचाव करने में विफल रहने के बाद आरसीबी पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच हार गयी थी. आरसीबी ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और इस साल फाफ डु प्लेसिस टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

आरसीबी का अगला मुकाबला राजस्थान से

आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. पिछले 12 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रहे फाफ डु प्लेसिस को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है. आरसीबी की टीम इस समय आईपीएल के प्वाइंट टेबल में दो अंकों के साथ छठे नंबर पर है. प्वाइंट टेबल में दो में से दोनों मुकाबले जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम हैं.

Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से होगी 50000 करोड़ की कमाई, टेंडर जारी
राजस्थान की टीम अंक तालिका में टॉप पर

राजस्थान रॉयल्स को नेट रन रेट भी बेहतरीन है. टीम का नेट रन रेट 2.1 है. दूसरे नंबर पर कोलकाता की टीम है. कोलकाता ने अब तक तीन मुकाबलों में दो में जीत दर्ज की है. गुजरात ने भी अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत लिए हैं और प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस नौवें नंबर पर है, जबकि पिछले सीजन की चैंपियन सीएसके आठवें नंबर पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें