23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: शिखर धवन ने लगायी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

शिखर धवन ने आईपीएल में 6 हजार रन पूरे कर लिये हैं और अब विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. धवन ने यह उपलब्धि अपने 200वें मैच में हासिल किया. 200 मैच में शिखर धवन ने 2 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 6086 रन बना लिये हैं.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गये मुकाबले में नाबाद 88 रनों की पारी खेली और पंजाब किंग्स को धमाकेदार जीत दिलायी. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गब्बर के नाम से मशहूर धवन आईपीएल में दूसरे 6 हजारी बन गये हैं.

आईपीएल में शिखर धवन के 6 हजार रन पूरे

शिखर धवन ने आईपीएल में 6 हजार रन पूरे कर लिये हैं और अब विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. धवन ने यह उपलब्धि अपने 200वें मैच में हासिल किया. 200 मैच में शिखर धवन ने 2 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 6086 रन बना लिये हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 106 रन रहा है. विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाये हैं. कोहली ने 215 मैचों में अबतक 5 शतक और 42 अर्धशतक की मदद से 6402 रन बनाये हैं. जबकि आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. रोहित ने 221 मैचों में 1 शतक और 40 अर्धशतक की मदद से अबतक 5764 रन बनाये हैं. जबकि चौथे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर 155 मैचों में 4 शतक और 52 अर्धशतक की मदद से कुल 5668 रन बना लिये हैं.

Also Read: IPL 2022 Orange and Purple Cap: ऑरेंज कैप के लिए बटलर को राहुल और धवन से चुनौती, युजी के पास पर्पल कैप

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने शिखर धवन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 88 रनों की पारी के दौरान शिखर धवन ने आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. धवन किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. चेन्नई के खिलाफ शिखर धवन ने अबतक 1022 रन बनाये हैं. जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, रोहित ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अबतक 1018 रन बनाये हैं. जबकि तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अबतक 1005 रन बनाये हैं.

200वें मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने शिखर धवन

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 59 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाने के साथ ही शिखर धवन ने आईपीएल में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. 200वें मैच में धवन सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. 200वें मैच में धवन ने नाबाद 88 रन बनाये हैं. जबकि इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने अपने 200वें मैच में 68 रन बनाये थे. दिनेश कार्तिक ने 40 रन, रॉबिन उथप्पा ने 30 और एमएस धोनी ने 28 रन बनाये थे. जबकि विराट कोहली ने 5, रैना ने 2 रन अपने 200वें मैच में बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें