Loading election data...

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स में हुई इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, प्लेऑफ का मुकाबला रोमांचक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सूत्र ने बताया, हेटमायर वापस लौट आएं हैं और अभी पृथकवास पर हैं. रॉयल्स अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसने लखनऊ को 24 रन से हराकर शीर्ष दो में जगह बनायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 5:52 PM

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को रविवार को हराकर आईपीएल (IPL 2022) के प्लेऑफ में अपनी उम्मीदें जीवंत कर ली है. लखनऊ को 24 रन से हराने के बाद राजस्थान की टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम में एक खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री हुई है.

शिमरोन हेटमायर की फिर से हुई टीम में वापसी

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर फिर से टीम से जुड़ गये हैं और उनके शुक्रवार को होने वाले टीम के अंतिम लीग मैच के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है. वेस्टइंडीज का यह ‘बिग हिटर’ अपने बेटे के जन्म के लिये गयाना गया था, जिस कारण वह दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाया था.

Also Read: IPL 2022 Purple Cap: युजवेंद्र चहल ने फिर हसरंगा से छीना पर्पल कैप, ऑरेंज कैप पर अब भी बटलर का कब्जा

कोरेंटिन में हैं हेटमायर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सूत्र ने बताया, हेटमायर वापस लौट आएं हैं और अभी पृथकवास पर हैं. रॉयल्स अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसने लखनऊ को 24 रन से हराकर शीर्ष दो में जगह बनायी. लीग चरण में उसका अंतिम मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

राजस्थान रॉयल्स ने हेटमायर को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में शिमरोन हेटमायर को 8.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. उन्होंने इस सत्र में अब तक 11 मैचों में 166.29 की स्ट्राइक रेट और 72.75 के औसत से 291 रन बनाये हैं.

लखनऊ और राजस्थान के एक बराबर अंक

लगातार दो मैच हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए प्लेऑफ का सफर थोड़ा मुश्किल भरा हो गया है. अब टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. लखनऊ और राजस्थान के एक बराबर 16-16 हो गये हैं. जिससे दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ का जंग रोमांचक हो चुका है. अगर दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीत लेती है, तो दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी. लेकिन अगर हार मिलती है, तो उन्हें अन्य टीमो के प्रदर्शन पर नजर बनाये रखना होगा.

Next Article

Exit mobile version