IPL 2022: आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, बांग्लादेश सीरीज पर जाएगी कमजोर टीम?
दक्षिण अफ्रीका का बांग्लादेश दौरा 18 मार्च से शुरू हो रहा है. बांग्लादेश दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अब चंद दिन शेष रह गये हैं. इस बीच फ्रेंचाइजी टीमों को बड़ी राहत मिली है. दक्षिण अफ्रीकी (South Africa vs Bangladesh) खिलाड़ी आईपीएल के उपलब्ध होंगे. इससे पहले खबर आयी थी कि अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पायेंगे.
आईपीएल के लिए बांग्लादेश दौरे पर कमजोर टीम भेजेगा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश दौरे पर आईपीएल 2022 को प्राथमिकता दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच जो समझौता हुआ है उसके अनुसार अफ्रीकी बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने के लिए एनओसी दे दिया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका अपनी कमजोर टीम उतार सकती है. क्योंकि सभी टेस्ट खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की बजाय आईपीएल में जाने का विकल्प चुना है.
Also Read: IPL 2022 Bio Bubble Rules: आईपीएल में बायो बबल का रूल तोड़ा तो होगी बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी गाइडलाइन18 मार्च से होगा दक्षिण अफ्रीका का बांग्लादेश दौरा
दक्षिण अफ्रीका का बांग्लादेश दौरा 18 मार्च से शुरू हो रहा है. बांग्लादेश दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. पहला वनडे 18 मार्च को खेला जाएगा. दूसरा वनडे 20 मार्च और तीसरा वनडे 23 मार्च को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट 31 मार्च से 04 अप्रैल तक खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों को खेलना है आईपीएल
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2022 में नजर आयेंगे. तो तेज गेंदबाज मार्को जेनसन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हैं. एनरिक नॉर्टजे भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं, लेकिन उनका खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है.