IPL 2022: शिमरोन हेटमायर की पत्नी पर कमेंट कर बुरे फंसे सुनील गावस्कर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना
शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में शिमनोर हेटमायर ने वापसी की. कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने हेटमायर की पत्नी पर कमेंट किया. इसके बाद सुनील गावस्कर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर शिमरोन हेटमेयर और उनकी पत्नी पर टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया है. शुक्रवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 मैच के दौरान कमेंट्री के दौरा की गई टिप्पणी पर क्रिकेट के प्रशंसक नाराज हैं. सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है.
राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में
राजस्थान रॉयल्स इलेवन में वापसी करते हुए शिमरोन हेटमेयर उस समय बल्लेबाजी करने आये, जब आरआर ने अपना पांचवां विकेट खो दिया. सीएसके के खिलाफ 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने में टीम मुश्किल स्थिति में थी. उस समय सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा कि हेटमेयर की पत्नी की डिलीवरी हुई, क्या हेटमायर अब राजस्थान रॉयल्स के लिए डिलीवरी करेंगे?
Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
ब्रेक के बाद आईपीएल में लौटे हेटमायर
हेटमायर ने कुछ दिनों के लिए आईपीएल से ब्रेक लिया था क्योंकि उनकी पत्नी अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी. अब एक बार फिर हेटमायर टीम से जुड़ गये हैं. हेटमेयर 10 मई को एक बच्चे के पिता बने. अपनी पत्नी और नवजात के साथ कुछ दिन बिताने के बाद बाएं हाथ का बल्लेबाज भारत लौट आया और रॉयल्स की टीम में शामिल हो गया. सीएसके के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण अंतिम मैच में रॉयल्स ने हेटमायर को प्लेइंग इलेवन में रखा.
कुछ रिएक्शन यहां देखें…
Sunil Gavaskar said, "Shimron Hetmyer's wife has delivered, will he deliver now for the Royals".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2022
Sunil Gavaskar: Hetmyer's wife Delivered. Will he deliever for Royals Now?
Kya aadmi hain yaar yeh Sunil Gavaskar#IPL2022#RRvCSK #CricketTwitter
— Dheeraj Singh (@Dheerajsingh_) May 20, 2022
https://twitter.com/blueglow15/status/1527828397820284928
https://twitter.com/Better_thn__you/status/1527700792878190592
रविचंद्रन अश्विन ने खेली मैच जीताऊ पारी
जहां तक मैच का सवाल है, रविचंद्रन अश्विन ने 23 गेंदों में 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को अंक तालिका के शीर्ष दो पर पहुंचा दिया. राजस्थान इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गयी. सीएसके के मोईन अली की 93 रनों की पारी बेकार चली गयी. मध्यक्रम में पदोन्नत अश्विन ने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से राजस्थान को पांच विकेट से जीत दिलायी.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
मोईन अली ने बनाये 93 रन
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एक बेहतर शुरुआत को टीम भुना नहीं पायी. हालांकि रुतुराज गायकवाड़ का विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन मोईन अली ने सारी कसर पूरी कर दी. अली शतक से चूक गये लेकिन लाजवाब 93 रन बनाये. पूरी टीम 20 ओवरों में 150 रन ही बना सकी. एमएस धोनी ने भी 28 गेंद पर 26 रन बनाये.