15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: Super Saturday में आज 4 टीमें होंगी आमने-सामने, देखें संभावित प्लेइंग XI और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सुपर सैटरडे के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी, तो दोनों की नजरें जीत पर होंगी. गुजरात की टीम ने अबतक टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. गुजरात की टीम अबतक खेले गये 6 मुकाबले में केवल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से ही हारी है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सुपर सैटरडे में चार टीमें आमने-सामने होंगी. 35वें मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT ) की टीम के बीच भिड़ंत होगी. जबकि शाम 7:30 बजे से 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH ) की टीमें भिड़ेंगी.

पहला मुकाबला केकेआर और गुजरात के बीच

सुपर सैटरडे के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी, तो दोनों की नजरें जीत पर होंगी. गुजरात की टीम ने अबतक टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. गुजरात की टीम अबतक खेले गये 6 मुकाबले में केवल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से ही हारी है. 10 अंक लेकर गुजरात इस समय दूसरे स्थान पर है. जबकि केकेआर के लिए मौजूदा सीजन मिला-जुला रहा है. 7 मैच में केकेआर की टीम केवल तीन मैच ही जीत पायी है. पिछले तीन मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आज गुजरात को हराकर शाहरुख खान की टीम टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. वहीं हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी.

Also Read: DC vs RR, IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में पहुंचा टॉप पर

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (c), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (wk), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच

सुपर सैटरडे के दूसरे मुकाबले में शाम 7:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. अबतक खेले गये मुकाबलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. आरसीबी इस समय 7 में 5 मुकाबला जीतकर 10 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. जबकि 6 में से 4 मुकाबला जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम 5वें नंबर पर पहुंच गयी है. दोनों के बीच शानदार मुकाबला होने की संभावना है. अगर आईपीएल में अबतक खेले गये मुकाबलों पर गौर करें, तो आरसीबी पर हैदराबाद भारी नजर आता है. आरसीबी ने हैदराबाद को 8 मैचों में हराया है, तो 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि आरसीबी ने 2018 के बाद खेले गये 5 मुकाबलों में 4 में हैदराबाद को हराया है.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित/वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें