महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, लेकिन उनके नाम के साथ कप्तान शब्द अब शामिल नहीं होगा. धोनी ने जिस टीम को चार बार चैंपियन बनाया, अब उस टीम में वो बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने गुरुवार को अचानक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और रविंद्र जडेजा को अपनी जिम्मेदारी सौंप दी. धोनी के इस फैसले से मानों क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया. हर कोई धोनी के सफर को याद कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहा, लेकिन उनके सबसे करीबी और खास दोस्तों में शामिल चेन्नई के चिन्ना थाला सुरेश रैना ने उनके लिए एक शब्द भी खर्च नहीं किया.
सुरेश रैना ने रविंद्र जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनने पर बधाई दी, धोनी का कोई जिक्र नहीं
चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे सुरेश रैना ने रविंद्र जडेजा को नया कप्तान बनने पर ट्वीट कर बधाई दी, लेकिन सबसे चौकाने वाली बात है कि रैना ने अपने सबसे खास एमएस धोनी के लिए एक शब्द भी खर्च नहीं किया. रैना के ट्वीट में धोनी का कहीं भी जिक्र नहीं है. रैना जिसने एमएस धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद खुद भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. लेकिन जब धोनी ने कप्तानी छोड़ी तो उनके बारे में एक शब्द भी नहीं लिखा. रैना ने ट्वीट किया और लिखा, मेरे भाई के लिए बेहद रोमांचक, मैं किसी ऐसे फ्रेंचाइजी की बागडोर संभालने के लिए बेहतर किसी के बारे में नहीं सोच सकता, जिसमें हम दोनों पले-बढ़े थे. शुभकामनाएं रवींद्र जडेजा. यह एक रोमांचक दौर है और मुझे यकीन है कि आप सभी के उम्मीदों और प्यार पर खरे उतरेंगे.
Also Read: IPL 2022: सुरेश रैना की आईपीएल में होगी वापसी, नये अवतार में नजर आयेंगे चिन्ना थालाक्या धोनी और रैना के बीच अब नहीं रही दोस्ती
आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरु में हुए मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. यहां तक की मिस्टर आईपीएल को उनकी अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अनदेखी कर दी. जब चेन्नई ने रैना को रिटेन नहीं किया, तो माना जा रहा था अपने चिन्ना थाला को फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में वापसी अपनी टीम से जोड़ लेगी. लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ और रैना अनसोल्ड रह गये. लेकिन जिस तरह से रैना ने अपने ट्वीट में धोनी की अनदेखी की ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच अब पहले जैसी दोस्ती नहीं रही. रैना हमेशा एमएस धोनी को अपना बड़ा भाई माना. ड्रेसिंग रूम भी दोनों के बीच गहरी दोस्ती नजर आती थी, लेकिन आईपीएल 2020 के बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थी.