Loading election data...

IPL 2022: सुरेश रैना की भविष्यवाणी, ऋषभ पंत जल्द खेलेंगे बड़ी पारी

कुलदीप पिछले दो वर्षों से खराब लय से जूझ रहे थे और अपना आत्मविश्वास खो चुके थे. उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में अब तक 17 विकेट लिए हैं और अपनी इस सफलता के लिए टीम के युवा कप्तान को श्रेय दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2022 8:50 PM

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का शानदार इस्तेमाल इसका प्रमाण है.

पंत की वजह से लौटा कुलदीप यादव का खोया आत्मविश्वास : रैना

कुलदीप पिछले दो वर्षों से खराब लय से जूझ रहे थे और अपना आत्मविश्वास खो चुके थे. उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में अब तक 17 विकेट लिए हैं और अपनी इस सफलता के लिए टीम के युवा कप्तान को श्रेय दिया है. रैना से ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, मेरे लिए पंत एक कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कुलदीप यादव का बखूबी इस्तेमाल किया है और अब वह दिल्ली को जीत दिला रहे हैं. बल्लेबाज के तौर पर पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है. वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है, और कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन से वह जल्द ही बड़ी पारी खेलने वाला है.

Also Read: IPL 2022: चेन्नई-आरसीबी लाइव मैच के दौरान लड़की ने किया प्रेमी को प्रपोज, वीडियो वायरल

कैफ बोले- पंत को तय करना होगा अपनी भूमिका

भारत के एक अन्य क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा पंत को यह तय करना होगा कि वह आने वाले मैचों में किसी रवैये के साथ बल्लेबाजी करेंगे. इस टीम के पूर्व सहायक कोच कैफ ने कहा, ऋषभ पंत को यह तय करना होगा कि उन्हें पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करनी है या वह पिंच हिटर की भूमिका निभाना चाहते हैं. कप्तान पंत को फैसला करना होगा कि टीम के हित में क्या है. उन्होंने कहा, पंत के पास अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता है लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन इस साल अच्छा नहीं रहा है. इसलिए, मुझे लगता है कि वह एक कप्तान के और एक बल्लेबाज के तौर पर (मौजूदा सत्र में) सफल होने को लेकर दबाव में है.

Next Article

Exit mobile version