6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 : झारखंड के सुशांत मिश्रा को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जगह, रांची से रहा है खास नाता

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. अब तेज गेंदबाज सौरभ दुबे चोटिल हो गये हैं. उनकी जगह टीम में झारखंड के क्रिकेटर सुशांत मिश्रा को जगह मिली है. फ्रेंचाइजी ने सुशांत मिश्रा को 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन के लिए मध्यम चोटिल तेज गेंदबाज सौरभ दुबे के स्थान पर सुशांत मिश्रा को टीम में शामिल किया है. दुबे को पीठ पर चोट लगी है और बाकी मैचों के लिए वह बाहर हो गये हैं. उनकी जगह पर झारखंड के सुशांत मिश्रा को टीम में जगह मिली हैं. रांची से प्रशिक्षण प्राप्त 21 वर्षीय बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सुशांत ने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं.

प्रभात खबर से है खास नाता

सुशांत मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है. सुशांत के पिता समीर मिश्रा ने झारखंड के सबसे ज्यादा प्रसारित अखबार ‘प्रभात खबर’ को फोन कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि जिस अरगोड़ क्रिकेट कोचिंग सेंटर में सुशांत मिश्रा की ट्रेनिंग हुई है. उसकी स्थापना ‘प्रभात खबर’ के पूर्व खेल संपादक दिवंगत शशि कांत पाठक ने की थी.

Also Read: IPL 2022: LPG सिलेंडर बेचने वाले का बेटा आईपीएल में मचा रहा धमाल, ‘मिस्टर IPL’ को मानता है अपना आदर्श
अंक तालिका में चौथे नंबर पर है हैदराबाद

केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद जो पिछले संस्करण में अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी, ने अपने पहले दो मैच हारते हुए धीमी गति से अभियान की शुरुआत की. हालांकि, वे जल्द ही जीत की राह पर लौट आए और अपने पिछले दो मुकाबलों में दो बार हारने से पहले लगातार पांच मैच जीते हैं. हैदराबाद वर्तमान में नौ मुकाबलों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल

दुबे के अलावा, फ्रेंचाइजी वाशिंगटन सुंदर की भी अनुपलब्धता से परेशान हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में अपने गेंदबाजी हाथ को चोटिल कर लिया था. ऑलराउंडर को पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ वापसी करने से पहले अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लगने के कारण तीन मैचों के लिए बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

Also Read: IPL 2022 Schedule: अहमदाबाद में होगा आईपीएल का फाइनल, बीसीसीआई ने जारी किया प्लेऑफ का शेड्यूल
हैदराबाद के कोच मूडी ने कही यह बात

कोच मूडी ने कहा था कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसके उसी हाथ पर दुबारा चोट लग गयी है जिसमें पहले से चोट लगी थी. उस मैच में सुंदर ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी. कोच ने कहा कि उसकी हाथ का चोट पूरी तरह से ठीक हो गया था, लेकिन उसने क्षेत्ररक्षण के दौरान हाथ के उस हिस्से को फिर से घायल कर लिया है. यह इस हद तक घायल नहीं है कि उसे फिर से सिलाई की जरूरत है, लेकिन कुछ मैच के लिए आराम की जरूरत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें