IPL 2022: राहुल तेवतिया के नसों में खून नहीं बर्फ है, महान सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर को बताया आइसमैन
शुक्रवार को आईपीएल के मुकाबले में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंद पर दो छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी. सुनील गावस्कर ने तेवतिया की तारीफ की है. उन्होंने तेवतिया को आइसमैन करार दिया और कहा कि जिस तरह से उन्होंने ओडियन स्मिथ को दो छक्का जड़ा, वह लाजवाब था.
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया की क्लीन हिटिंग से सुनील गावस्कर बोल्ड हो गये हैं. गावस्कर ने तेवतिया को कूल रखने और ओडियन स्मिथ को लगातार दो छक्के मारने के लिए आइसमैन करार दिया. शुक्रवार को गुजरात को छह विकेट से जीत दिलाने के लिए 2 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे और तेवतिया ने दो छक्के लगा दिए.
तेवतिया ने 3 गेंद पर बनाए 13 रन
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद के शो में कहा कि उसकी (राहुल तेवतिया) नसों में क्या बह रहा? यह खून नहीं है, बर्फ है! राहुल तेवतिया को आइसमैन का उपनाम दिया जाना चाहिए. राहुल तेवतिया ने 3 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए जिसमें आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के शामिल थे जब 12 रन की दरकार थी. इससे पहले सिर्फ एमएस धोनी ने आईपीएल में ऐसा कारनामा किया था.
Also Read: IPL 2022: राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंद में 2 छक्के जड़कर कुछ यूं पलटा मैच, देखें Video
केवल धोनी ने किया है यह कारनामा
उस समय धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल रहे थे. उन्होंने अक्षर पटेल को आखिरी दो गेंदों में लगातार छक्के लगाकर अपनी टीम के लिए मैच जीता था. गावस्कर ने कहा कि केवल तेवतिया ही गुजरात टाइटंस को उस स्थिति से निकाल सकते थे. उन्होंने कहा कि अगर कोई था जो गुजरात को घर ले जाने वाला था, तो वह तेवतिया होने वाला था. यह उसकी चाप में था. वह ऑफ स्टंप के बाहर जाकर उस शॉट को खेलना पसंद करता है, हमने उसे ऐसा करते देखा है.
गेंदबाज को मार्गदर्शन की जरूरत
भारत के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि पीबीकेएस गेंदबाजी कोचिंग (डेमियन राइट) की ओडियन स्मिथ जैसे युवा खिलाड़ियों को कठिन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए मार्गदर्शन करने में एक भूमिका निभानी चाहिए. युवा ओडियन स्मिथ बहुत अधिक दबाव में थे. यह उनका पहला आईपीएल है. यहीं पर गेंदबाजी कोच की बड़ी भूमिका होती है.
Also Read: PBKS vs GT, IPL 2022 : शुभमन गिल की धमाकेदार पारी और राहुल तेवतिया के आखिरी गेंद पर छक्के से जीता गुजरात
गेंदबाजी कोच को लेनी चाहिए जिम्मेदारी
गावस्कर ने कहा कि गेंदबाजी कोच का काम सिर्फ कलाई की स्थिति को ठीक करना और बांह को सही करना नहीं है. गेंदबाजी कोच को इन परिस्थितियों में आपको कैसी गेंदबाजी करने की जरूरत है यह बताना भी है. अगर कुछ भी हो, तो गेंदबाजी कोच को खड़ा होना होगा और आज जो हुआ उसकी जिम्मेदारी लें.