Loading election data...

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स का बेहद खराब प्रदर्शन, गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से हराया

आईपीएल 2022 में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया है. ऋद्धिमान साहा ने अर्धशतक जड़ा है. साहा ने नाबाद 67 रन की पारी खेली. उन्होंने अंत तक टिककर टीम को जीत दिलायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2022 8:50 PM

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन अब भी जारी है. टीम को लीग के अपने 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस ने सीएसके को सात विकेट से हराया. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने शानदार 67 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया. आखिरी ओवर में जीत का चौका भी साहा ने ही लगाया.

गायकवाड़ ने सीएसके लिए बनाया अर्धशतक

एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 49 गेंद पर 53 रन बनाये. सीएसके को डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा. बाद में मोईन अली ने 31 और एन जगदीशन ने 39 रनों की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्तर पर पहुंचाने का काम किया.

Also Read: IPL 2022 Points Table: प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस, तीन स्थानों के लिए इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर
सीएसके ने बनाये 133 रन

सीएसके ने अपनी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये. गुजरात की ओर से मोहम्मद शामी सबसे सफल गेंदबाज रहे और 19 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाये. जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक हुई. सलामी जोड़ी शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने 59 रनों की साझेदारी की. गुजरात को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा.

20वें ओवर में जीता गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल 18 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद मैथ्यू वेड ने 20 रनों की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये और सात रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. फिर डेविड मिलर क्रीज पर आये और उन्होंने 20 गेंद पर 15 रन बनाये. 19वें ओवर में गुजरात ने स्कोर टाई कर लिया. 20वां ओवर लेकर मथीशा पथिराना आये. उनकी पहली ही गेंद पर साहा ने चौका जड़ दिया.

Also Read: IPL 2022: अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की ! फिर ऐसा कर फैन्स को किया कंफ्यूज
मथीशा पथिराना ने दो विकेट चटकाये

चेन्नई की ओर से पथिराना ने दो विकेट लिए, जबकि मोईन अली को एक सफलता मिली. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के 20 अंक हो गये. गुजरात को लीग का एक आखिरी मुकाबला खेलना बाकी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मुकाबलों में केवल चार मुकाबले जीते हैं. मुंबई इंडियंस का इस सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. मुंबई 12 में से केवल तीन मैच जीत पायी है.

Next Article

Exit mobile version