Loading election data...

IPL 2022: विराट कोहली सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक, शोएब अख्तर का आया ऐसा रिएक्शन

विराट कोहली का खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मौजूदा सीजन में कोहली तीन बार गोल्डन डक हुए हैं. आईपीएल में कोहली 6 बार शून्य पर आउट हुए हैं. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही दो बार शून्य पर आउट हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2022 6:16 PM

विराट कोहली (virat kohli) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) बेहद खराब साबित हुआ है. रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं. अबतक 12 मैचों की 12 पारियों में उनके बल्ले से 19.64 के औसत से केवल 216 रन निकले हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 58 रन रहा है.

मौजूदा सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक हुए विराट कोहली

विराट कोहली का खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मौजूदा सीजन में कोहली तीन बार गोल्डन डक हुए हैं. आईपीएल में कोहली 6 बार शून्य पर आउट हुए हैं. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही दो बार शून्य पर आउट हुए. जबकि एक बार केकेआर, मुंबई इंडियंस और पंजाब के खिलाफ शून्य पर आउट हुए.

Also Read: Virat Kohli से लेकर MS Dhoni तक, इन क्रिकेटर्स की बॉलीवुड हसीनाओं के साथ लव स्टोरी रह गई अधूरी

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर शोएब अख्तर का आया ऐसा रिएक्शन

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. अख्तर ने कहा, विराट कोहली अपने ऊपर हद से ज्यादा दबाव ले रहे हैं. कोहली को दबाव न लेकर अपने गेम का आनंद लेना चाहिए. अख्तर ने आगे कहा, विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं, उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन इस समय यह खिलाड़ी काफी दबाव से गुजर रहा है. कोहली अपने खेल का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं. शोएब अख्तर ने कहा, कोहली लिजेंड खिलाड़ी हैं और खराब फॉर्म से बाहर निकलना उन्हें आता है. अख्तर ने आगे कहा, विराट जैसे खिलाड़ी फेल होने के बाद शानदार वापसी करते हैं.

दो साल से अधिक समय से कोहली के बल्ले से नहीं निकला एक भी शतक

विराट कोहली का खराब फॉर्म अब उनके लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है. उनके बल्ले से पिछले दो साल से अधिक समय से एक भी शतक नहीं निकला है. क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है.

दिग्गज खिलाड़ियों ने दी कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह

कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है. टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि विराट को कुछ दिनों तक क्रिकेट से आराम लेना चाहिए और फिर दोबारा वापसी करनी चाहिए. पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version