12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: विराट कोहली के पास 2016 में खिताब जीतने का था मौका, इस गेंदबाज की वजह से हारा आरसीबी

विराट कोहली निर्विवाद रूप से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन उनकी अगुवाई में आरसीबी ने एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. 2016 में एक मौका बना था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में आरसीबी को आठ रनों से हरा दिया था.

विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं, जो अब भी नहीं टूट पाये हैं. आईपीएल 2022 में विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. 2016 सीजन में एक मौका बना था, जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने फाइनल मुकाबला खेला था. लेकिन कांटे की टक्कर में आरसीबी मात्र आठ रन से हार गयी थी.

2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 8 रन से हराया 

फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 208 रन बनाये. शेन वॉटसन ने आखिरी गेंद फेंका, जिसपर 24 रन बने. इसी महंगे ओवर की वजह से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. आज छह साल बाद शेन वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच हैं. उन्होंने पुरानी बातें याद करते हुए बताया कि किस प्रकार आईपीएल 2016 में उनके एक ओवर की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
शेन वॉटसन के एक ओवर में 24 रन बने

वॉटसन ने कहा कि हैदराबाद के खिलाफ 2016 का फाइनल मुकाबला हारने के बाद मैं बिल्कुल टूट चुका था. क्योंकि मुझे पता है कि आरसीबी के लिए उस फाइनल को जीतना कितना मायने रखता था. आरसीबी ने पूरे सीजन में इतना अच्छा खेला था. विराट कोहली विशेष रूप से आग उगल रहे थे. सबसे महान खिलाड़ियों में से एक, कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब जीतने का यह उनका मौका था. और उस एक ओवर की गेंदबाजी ने मुझे तोड़कर रख दिया. सब गलत हो गया और मुझे ऐसा लगा कि समय का अंत हो गया.

विराट कोहली ने एक सीजन में 973 रन बनाये

विराट कोहली ने उस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने एक सीजन में कुल 973 रन बनाये. उन्होंने सीजन में चार शतक और सात अर्धशतक जड़े. आज भी किसी एक बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं एक सीजन में चार शतक का रिकॉर्ड अब भी विराट कोहली के ही नाम है. 2016 ऐसा सीजन था जब विराट कोहली की टीम किसी भी टीम को हराने में सक्षम थी, लेकिन फाइनल में आठ रन से हार ने उनके उम्मीदों को तोड़ दिया.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
शेन वॉटसन ने 4 ओवर में लुटाये 61 रन

मैच के बाद शेन वॉटसन की गेंदबाजी की काफी आलोचना हुई. अगर उन्होंने आखिरी ओवर में 24 रन नहीं जुटाये होते तो उस समय आरसीबी अपना पहला ट्रॉफी जरूर जीत लेती. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां परिणाम सबसे कम अंतर से निर्धारित होते हैं और आरसीबी के लिए यह ऐसा ही एक खेल था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर वॉटसन ने चार ओवर में 61 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें