IPL 2022: विराट कोहली ने उतारी राशिद खान के बल्लेबाजी की नकल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अक्सर साथी खिलाड़ियों की नकल उतारते रहते हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने राशिद खान के बल्लेबाजी की नकल उतारी. इसका वीडियो राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुजरात टाइटंस के टॉप स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2022 में न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. राशिद खान ने इस सीजन में अब तक 6.87 की इकॉनमी से 16 विकेट लिये हैं. वह प्रमुख विकेट लेने वालों में शामिल तो नहीं हो पाये हैं, लेकिन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 31 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और हीरो बन गये.
राशिद खान ने शेयर किया वीडियो
पिछले दो वर्षों से अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहे राशिद ने अपने स्ट्रोक-प्ले के साथ अलग की तरह से बल्लेबाजी की. उन्होंने कुछ अपरंपरागत हिट किये और उन्होंने उसका नाम ‘स्नेक’ शॉट दिया. गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. राशिद खान ने विराट कोहली के साथ एक प्रफुल्लित करने वाला क्लिप साझा किया. इसमें विराट कोहली राशिद खान की नकल करते देखे जा सकते हैं.
Also Read: GT vs SRH IPL 2022: राशिद खान ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर गुजरात को दिलायी जीत, उमरान के 5 विकेट बेकार
राशिद ने अपने अजीबोगरीब शॉट को स्नेक शॉट दिया नाम
विराट कोहली ने वीडियो में नकल उतारते हुए कहा कि ये भाई अलग ही खेलते हैं. स्नेक शॉट, गन शॉट मारते हैं. राशिद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि विराट कोहली भाई भी मेरे स्नेक या गन शॉट के बारे में जानते हैं. राशिद ने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन की गेंद पर चार गेंदों में तीन छक्के लगाये थे. जीत के लिए 196 की जरूरत थी और गुजरात का स्कोर 140-5 हो गया था.
राशिद खान ने खेली थी नाबाद 31 रन की पारी
इसके बाद राशिद खान (31) और राहुल तेवतिया (40) ने शानदार साझेदारी की. इस जोड़ी ने 24 गेंदों में 59 रनों की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को फिनिश लाइन के पार पहुंचाया. राशिद ने अपने शॉट पर बात करते हुए कहा कि मैं इसे स्नेक शॉट कहता हूं. जब कोई सांप किसी को काटता है तो वह वापस उछल जाता है. मैं भी ऐसे ही शॉट खेलता हूं और इसके लिए काफी अभ्यास किया. उन्होंने कहा कि इस शॉट को खेलने के लिए मैंने अपनी कलाइयों को मजबूत किया है.
Also Read: IPL 2022: एबी डिविलियर्स और क्रिश गेल को आरसीबी ने दिया हॉल ऑफ फेम पुरस्कार, विराट कोहली ने की घोषणा
विराट कोहली ने अब तक बनाये 236 रन
गुजरात टाइटंस अब तक अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 13 मैचों में 20 अंक बटोरे हैं और लीग स्टैंडिंग में पहले ही शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस सीजन में सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक हासिल किये हैं. आरसीबी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है. कोहली का प्रदर्शन बल्ले से खराब रहा है. बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने इस सीजन में 13 पारियों में केवल एक अर्धशतक के साथ अब तक 236 रन बटोरे हैं.