15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs LSG, IPL 2022: वाशिंगटन सुंदर ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठी काव्या मारन, पर अगले ही पल टूटा दिल

काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की को-ऑनर होने के साथ-साथ साउथ के बिजनेसमैन के मारन की बेटी हैं. वह आईपीएल में लगातार एक्टिव रहती हैं. मेगा ऑक्शन के दौरान भी उन्हें देखा गया था. खिलाड़ियों को खरीदने में उन्होंने काफी दिलचस्पी दिखायी थी.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया. हैदराबाद की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार थी. खराब प्रदर्शन से टीम की को-ऑनर काव्या मारन (Kavya Maran) भी खासा परेशान हुई. उनका जश्न मनाते और चेहरा लटकाये तस्वीरें इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.

वाशिंगटन सुंदर ने विकेट चटकाया, तो खुशी से झूम उठी काव्या मारन

लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें मैच का फैसला आखिरी ओवर में आया. हालांकि मैच के 18वें ओवर में ही आवेश खान ने घातक गेंदबाजी कर लखनऊ की जीत सुनिश्चित कर दी थी. लखनऊ की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तो हैदराबाद के तेज गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ओवर में ही डी कॉक को पवेलियन भेजकर लखनऊ को बैकफुट पर भेज दिया. जिससे हैदराबाद के फैन्स काफी खुश हुए. यही नहीं टीम की को-ऑनर काव्या मारन भी खुशी से झूम उठी. हालांकि कुछ ही देर बाद काव्या का दिल भी टूट गया और उनका लटका हुआ चेहरा भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

Also Read: SRH vs LSG IPL 2022: अवेश खान का वह शानदार 18वां ओवर, जानें लय में वापसी पर युवा क्रिकेटर ने क्या कहा
https://twitter.com/superking1814/status/1511039098395365381

कौन हैं काव्या मारन

काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की को-ऑनर होने के साथ-साथ साउथ के बिजनेसमैन के मारन की बेटी हैं. वह आईपीएल में लगातार एक्टिव रहती हैं. मेगा ऑक्शन के दौरान भी उन्हें देखा गया था. खिलाड़ियों को खरीदने में उन्होंने काफी दिलचस्पी दिखायी थी. अपनी टीम को चियर करने के लिए काव्या हमेशा स्टैंड पर होती हैं. मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी उन्हें स्टैंड पर देखा गया, जिसमें उनका जश्न मनाते वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, तो हैदराबाद की हार पर परेशान चेहरा भी सामने आया.

हैदराबाद की लगातार दूसरी हार

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाया, लेकिन इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 157 रन ही बना पायी. हैदराबाद लगातार दो हार के बाद प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें