IPL 2022: राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंद में 2 छक्के जड़कर कुछ यूं पलटा मैच, देखें Video

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दबाव में लंबे शॉट खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 9:10 AM
an image

IPL 2022: आईपीएल 2022 का मजा फैंस खूब उठा रहे हैं. शुक्रवार को खेले गये मैच में फैंस की धड़कनें थम गईं थी. दरअसल शुभमन गिल ने 96 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन वह राहुल तेवतिया थे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दिलाने का काम किया.

यदि आप आईपीएल का यह मैच नहीं देख सकें हो तो आईए आपको बताते हैं कि आखिर शुक्रवार के मैच में ऐसा क्‍या हुआ जिसके बाद राहुल तेवतिया सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. हुआ ये कि गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. हार्दिक पंड्या (18 गेंदों पर 27 रन) रन आउट हो गये और टीम को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन बनाने थे. तेवतिया (तीन गेंदों पर नाबाद 13) ने ओडियन स्मिथ पर डीप मिडिवकेट और लांग आन पर छक्के जड़े जिससे गुजरात ने चार विकेट पर 190 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की जमकर प्रशंसा

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दबाव में लंबे शॉट खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. ऐसे में तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी.

https://twitter.com/IAmMonikaRoy/status/1512494875886829570
तेवतिया की जितनी तारीफ की जाए कम

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि जिस तरह से मैच में उतार चढ़ाव आ रहे थे मैं तटस्थ बन गया था. तेवतिया की जितनी तारीफ की जाए कम है. क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता है तथा दबाव की परिस्थितियों में ऐसा करना बेहतरीन प्रदर्शन है.

Also Read: PBKS vs GT, IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, दर्ज की लगातार तीसरी जीत
मयंक अग्रवाल ने हार के बाद क्‍या कहा

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने स्मिथ का बचाव करते हुए कि आखिरी ओवर में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था. अग्रवाल ने कहा कि यह कड़ा मैच था लेकिन हमने अच्छी चुनौती पेश की. हमने अच्छा स्कोर बनाया था. आखिरी ओवर में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था. हम पूरी तरह से ओडियन का समर्थन करते है. यह केवल क्रिकेट का एक मैच है. शुभमन गिल को उनकी 96 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version