23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Weather and Pitch Report: केकेआर-लखनऊ मुकाबले में बारिश की संभावना कितनी, देखें पिच रिपोर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई में भिड़ंत होंगी. मौसम विभाग के अनुसार पूर दिन धूप खिली रहेगी. मैच के दौरान बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. जब केकेआर और लखनऊ के बीच भिड़ंत होगी, तो मौसम का हाल कैसा होगा, मैच में बारिश खलल डाल सकती है या नहीं, पिच से किसे मदद मिलेगी. आइये रिपोर्ट पर एक नजर डालें.

वेदर रिपोर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई में भिड़ंत होंगी. मौसम विभाग के अनुसार पूर दिन धूप खिली रहेगी. मैच के दौरान बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. मुकाबले के दौरान हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जतायी जा रही है, जबकि तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. आर्द्रता 77 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है.

Also Read: MI vs SRH, IPL 2022 : टिम डेविड की गलती के कारण जीता हुआ मैच हार गयी मुंबई इंडियंस, हैदराबाद 3 रन से जीता

पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच से दोनों विभाग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी को मदद मिलने की संभावना है. यहां 160-170 रन बनने की संभावना जतायी जा रही है. अबतक मौजूदा आईपीएल के 19 मुकाबले डीवाई स्टेडियम में खेले जा चुके हैं, जिसमें अधिकतर 10 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीटी है. जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को केवल 9 बार ही जीत मिली है. यहां ओस की भूमिका उतनी नहीं होगी. हालांकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत / शेल्डन जैक्सन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी / मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस / एविन लुईस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें