IPL 2022 Weather Update: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2022 में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीतना बेहद जरूरी है. एक जीत दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है. वहीं अगर दिल्ली यह मुकाबला हार जाती है तो आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जायेगी.
आईपीएल 2022 के लीग चरण का 69वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जायेगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. यह उसके लिए करो या मरो वाला मुकाबला है. मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स आराम से प्लेऑफ में जगह बना सकता है. इस समय आरसीबी चौथे नंबर पर है.
वेदर अपडेट
Weather.com के अनुसार, 21 मई शनिवार को मुंबई शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और रात में 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन भर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. रात के वक्त बारिश की संभावना 20 फीसदी है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान बारिश का अनुमान नहीं है. बारिश की वजह से मैच के बाधित होने की संभावना नहीं है. आर्द्रता 62-71 फीसदी रहने का अनुमान है.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
पिच रिपोर्ट
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. टी-20 में स्टेडियम में कुल पहली पारी का औसत 192 है जबकि दूसरी पारी का औसत 184 है. वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों का समर्थन करती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे की ओर बढ़ता है पिच से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस स्टेडियम में आईपीएल 2022 का पिछला मैच एमआई बनाम एसआरएच था. जिसमें दोनों टीमों ने 190+ का स्कोर पोस्ट किया था.
हैदराबाद से हार गया था मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस का पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था. उस मैच में मुंबई इंडियंस को तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 193-6 का विशाल स्कोर बनाया. प्रियम गर्ग ने 42 रन बनाए जबकि राहुल त्रिपाठी ने 76 रन बनाए. बाद में, रोहित शर्मा (48) और ईशान किशन (43) ने टीम के लिए शानदार पारी खेली, लेकिन एमआई 3 रन से कम रह गया. अंतिम गेंद पर एमआई 190-7 तक ही पहुंच पाया.
Also Read: IPL 2022: एम एस धोनी का आखिरी सीजन नहीं होगा आईपीएल 2022, खुद ही कर दिया बड़ा खुलासा
दिल्ली ने पंजाब को हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को मात दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मिशेल मार्श की 63 रनों की पारी के दम पर 159-7 का स्कोर पोस्ट किया. सरफराज खान (32) और ललित यादव (24) ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया. जवाब में पंजाब किंग्स ने बीच में ही सस्ते में विकेट गंवा दिए और अंतिम ओवर तक महज 142-9 तक पहुंच पायी. पंजाब वह मुकाबला 17 रन से हार गया.