आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला रविवार 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा. यह मैच एक औपचारिकता मात्र है. क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी हैं. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का एक मौका था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर ऋषभ पंत का सपना तोड़ दिया. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गयी है.
22 मई को मुंबई के आसमान में कुछ बादल छाये रहेंगे. Weather.com के अनुसार 22 मई 2022 रविवार रात का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आर्द्रता 72 फीसदी रहेगी. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धुंध भी रहेगी. 19 फीसदी बारिश की संभावना है. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. लेकिन बारिश के कारण मैच के प्रभावित होने का अनुमान नहीं है.
Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
विकेट सपाट है और कई बार यहां बड़े स्कोर देखे गये हैं. वानखेड़े स्टेडियम का आउटफिल्ड काफी तेज है. बल्लेबाजों को इस सतह पर रन बनाना आसान लगता है. यह गेंदबाजों को विशेष फायदा नहीं पहुंचाता है. लेकिन आईपीएल में कई मैचों में यहां टीमों को 100 रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 रन के स्कोर तक पहुंचने में खुशी होगी.
गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी थी. चौथे नंबर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स में जंग थी. शनिवार को जब दिल्ली कैपिटल्स मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरी थी तब उसका स्कोर 14 अंक था. एक जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकती थी, क्योंकि 16 अंक वाले आरसीबी का नेट रन रेट दिल्ली से खराब था. लेकिन मुंबई ने दिल्ली को हरा दिया और आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गयी.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 13 मुकाबलों में छह में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में इस समय आठवें नंबर पर है. जबकि पंजाब किंग्स भी 13 में से छह मुकाबले जीतकर 12 अंक हासिल किये हैं. पंजाब अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. यह आईपीएल लीग का आखिरी मुकाबला है. इसके जीत या हार से किसी भी टीम को कोई विशेष फायदा नहीं मिलेगा.