16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Weather Update: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मैच में कैसा रहेगा मौसम, जानें पिच रिपोर्ट

नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस सीजन में आज दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इससे पहले हुए मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हरा दिया था. गुजरात की टीम इस समय काफी मजबूत स्थिति में है और टेबल टॉपर भी है.

आईपीएल 2022 में आज मंगलवार को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. यह आईपीएल का 48वां मुकाबला है. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स दोनों ने अब तक 9-9 मैच खेले हैं. गुजरात ने 8 गेम जीते हैं और एक में हार मिली है. पंजाब किंग्स ने अब तक चार मैच जीते हैं. गुजरात के 16 अंक हैं जबकि पंजाब के 8 अंक हैं.

वेदर रिपोर्ट

Weather.com के अनुसार, 3 मई (मंगलवार) को मुंबई शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर जायेगा. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले के दौरान दिन और रात में आसमान आमतौर पर साफ रहेगा. बारिश की संभावना रात में सिर्फ 7 फीसदी है. दिन में आर्द्रता करीब 64 फीसदी और रात में 80 फीसदी तक रहेगी. हवा की गति 11 किमी/घंटा होगी.

Also Read: IPL 2022: विराट कोहली को आईपीएल छोड़ देनी चाहिए, टीम इंडिया के पूर्व चीफ कोच रवि शास्त्री ने दी खास सलाह
पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्टेडियम ने अतीत में केवल महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल मैचों की मेजबानी की है. टी-20 मैचों में स्टेडियम में कुल पहली पारी का औसत 157 है जबकि दूसरी पारी का औसत 147 है. स्टेडियम में पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस हुआ था. जिसमें दोनों टीमें 150+ योग पोस्ट करने में सफल रही थीं. यहां की पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है.

गुजरात अंक तालिका में टॉप पर

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स एक दूसरे के खिलाफ पहले भी एक मैच में खेल चुके हैं. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170-6 का स्कोर बनाया था. रजत पाटीदार ने जहां 32 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 53 गेंदों में 58 रन की अपेक्षाकृत धीमी पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने भी 18 गेंदों में 33 रन बनाए.

Also Read: आईपीएल 2022: मैदान में खिलाड़ी दिखा रहे कमाल, तो स्टैंड्स में वाइफ और गर्लफ्रेंड बिखेर रहीं जलवा
पिछले मैच में पंजाब को लखनऊ ने हराया था

पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम आईपीएल 2022 के अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार गयी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोरबोर्ड पर 153-8 से शिकस्त दी. टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 46 जबकि दीपक हुड्डा ने 34 रन बनाए. हालांकि, एलएसजी एक अच्छे गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ अपने औसत कुल का बचाव करने में सफल रही. मोहसिन खान ने 3 विकेट लिए, जबकि दुष्मंथा चमीरा और कुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए और पीबीकेएस को 20 ओवरों में 133-8 पर रोक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें