IPL 2022 Weather Update: रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और गुजरात टाइटंस के मैच में कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं, आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दम लगायेगा. मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2022 10:59 AM
an image

गुरुवार 19 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी. यह आईपीएल 2022 का 67वां मैच होगा. गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. अब आरसीबी को यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने का प्रयास करना होगा. आरसीबी ने अब तक 13 मुकाबलों में सात मैच जीतकर 14 अंक हासिल किये हैं.

वेदर रिपोर्ट

Weather.com के अनुसार, 19 मई मंगलवार को मुंबई शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और रात में 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा और रात में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के मैच के दौरान बारिश की संभावना सिर्फ 8 फीसदी है. बारिश की वजह से मैच के बाधित होने की उम्मीद नहीं है. आर्द्रता 70-78 फीसदी रहने का अनुमान है.

Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. यहां का आउटफिल्ड काफी तेज है. यहां की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. कई बार गेंदबाजों को अतिरिक्त टर्न और उछाल भी मिलता है. स्टेडियम में पहली पारी का औसत 192 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत 184 है. इसके विपरित स्टेडियम में पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष किया है.

इस सीजन में दूसरी बार होगी गुजरात और आरसीबी की भिड़ंत

आईपीएल 2022 सीजन में आरसीबी और गुजरात टाइटंस का मुकाबला दूसरी बार होगा. इससे पहले खेले गये मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाये. जवाब में गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर के नाबाद 39 रन और राहुल तेवतिया की विस्फोटक नाबाद 43 रन की मदद से मैच जीत लिया था.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
आरसीबी हार गया था पिछला मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार गयी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 209-9 का शक्तिशाली स्कोर बनाया. आरसीबी लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 155-9 ही बना पायी और 54 रन से मैच हार गयी. वहीं, गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत हासिल की. सीएसके ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 133-5 का स्कोर बनाया. बाद में रिद्धिमान साहा ने 67 रन की नाबाद पारी से गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से जीत दिलायी.

Exit mobile version