24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Weather Report: सीएसके और गुजरात टाइटंस के मैच के दौरान कैसा रहेगा मुंबई का मौसम, पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2022 में रविवार 15 मई को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है. सीएसके पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है. वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. दोनों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.

आईपीएल 2022 में आज रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सबसे तगड़ी टीम गुजरात टाइटंस से होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. हार्दिक पांड्या की गुजरात प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गयी है. जबकि एमएस धोनी की सीएसके के लिए यह सीजन कोई खास नहीं रहा. तालिका में सीएसके नौवें पायदान पर है.

वेदर अपडेट

Weather.com के अनुसार, 15 मई, रविवार की सुबह का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा जो रात में 29 डिग्री तक गिर जायेगा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच के दौरान बारिश की संभावना 5-8 फीसदी है. आर्द्रता 66-74 फीसदी के आसपास रहेगी. आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. ऐसे में खिलाड़ियों को भरी दोपहरी में धूप से राहत मिलने की उम्मीद है. बारिश के कारण मैच के बाधित होने की कोई संभावना नहीं है.

Also Read: IPL 2022: रविंद्र जडेजा आईपीएल छोड़कर लौटे घर, इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स को किया अनफॉलो
पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई बल्लेबाजों के लिए सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्थलों में से एक है. पिच सपाट है और आउटफील्ड काफी तेज है. इसकी वजह से यहां बड़ा स्कोर बनता है. पेसरों को इस सतह पर स्मार्ट होने और सफल होने के लिए अपनी विविधताओं का उपयोग करने की आवश्यकता होती है. स्पिनरों को रात के वक्त मदद मिलती है. आज का मुकाबला भी हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा सकती है.

गुजरात टाइटंस पहले से ही प्लेऑफ में

गुजरात टाइटंस अपने अधिकांश मैचों को बड़े अंतर से हराने और जीतने वाली टीम रही है. वे पहले ही 12 में से 9 गेम जीत चुके हैं. टीम के अधिकांश प्रमुख खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, सीएसके सीजन की शुरुआत से ही संघर्ष किया है और उसे यहां से गर्व के लिए खेलना चाहेगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे एक कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस खेल को जीतकर सभी को आश्चर्यचकित कर सकते हैं.

Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वाइन प्रीटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना.

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें