19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RR vs GT, Weather Update: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कैसा रहेगा मौसम, जानें पिच रिपोर्ट

आज मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें ने अब तक चार-चार मुकाबले खेले हैं और उनमें से तीन मुकाबले जीते हैं. दोनों के छह-छह अंक हैं. नेट रन नेट के कारण राजस्थान टॉप पर है और गुजरात पांचवें नंबर पर. जानें मौसम अपडेट और पिच रिपोर्ट.

Weather Update, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, IPL 2022: आज 14 अप्रैल को मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बते से गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा. गुजरात टाइटंस जहां अब तक खेले गये मैचों में से केवल एक मुकाबला हारी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपने चार में से तीन मुकाबले जीतकर बेहतरीन नेट रन रेट के साथ टेबल में टॉप पर है.

वेदर अपडेट

आज के मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आर्द्रता 50 प्रतिशत से 53 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इस बीच हवा की गति 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. आसमान साफ रहेगा. तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. अब हुए लीग के 23 मुकाबलों में कभी भी बारिश की वहज से एक भी मुकाबला प्रभावित नहीं हुआ है.

Also Read: IPL 2022: दीपक चाहर आईपीएल-15 से बाहर, चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका
टीमों की स्थिति

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ अपनी अप्रत्याशित हार के बाद, हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स (जीटी) 14 अप्रैल को यहां मुंबई में डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में राजस्थान के खिलाफ अपना मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंचने का इरादा रखेगी. गुजरात टाइटंस ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चार में से तीन मैच जीते हैं. गुजरात का नेट रन रेट +0.097 और 6 अंक है.

राजस्थान का रहा है शानदार प्रदर्शन

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स भी आईपीएल 2022 में शानदार रही है. गुजरात टाइटंस की तरह, उन्होंने भी अपने चार मैचों में से तीन गेम जीते हैं और +0.951 के नेट रन रेट के साथ छह अंक हासिल किए हैं. नेट रन की वजह से ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में टॉप पर है. आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
पिच रिपोर्ट

मुंबई में डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच तेज गेंदबाजों को सहायता प्रदान करेगी और पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 160 से 170 होने की उम्मीद है. हालांकि इस मैदान पर 200 के पार भी स्कोर बने हैं. मैच में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस से खासा परेशानी होती है. गेंद गीली हो जाती है और गेंदबाजों को एक अच्छी पकड़ नहीं मिल पाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें