IPL 2022 Purple Cap: युजवेंद्र चहल ने फिर हसरंगा से छीना पर्पल कैप, ऑरेंज कैप पर अब भी बटलर का कब्जा

हसरंगा ने युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप छीना था, तो अब फिर से युजी चहल ने हसरंगा ने वापस पर्पल कैप छीन लिया है. युजी चहल 13 मैचों में 24 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच गये हैं, तो 13 मैचों में 23 विकेट लेकर हसरंगा सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 4:45 PM
an image

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अबतक 63 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि बाकी की टीमों के बीच मुकाबला जारी है. मौजूदा सीजन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के लिए भी खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. आइये देखें ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर किसका कब्जा है.

पर्पल कैप के लिए युजवेंद्र चहल और हसरंगा के बीच रोमांचक मुकाबला

पर्पल कैप के लिए राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और आरसीबी के वानिंदु हसरंगा के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. हसरंगा ने युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप छीना था, तो अब फिर से युजी चहल ने हसरंगा ने वापस पर्पल कैप छीन लिया है. युजी चहल 13 मैचों में 24 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच गये हैं, तो 13 मैचों में 23 विकेट लेकर हसरंगा सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. पर्पल कैप की रेस में रबाडा भी उतर गये हैं. रबाडा ने 11 मैचों में अबतक 21 विकेट लिये हैं और तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. जबकि मोहम्मद शमी 13 मैचों में 18 विकेट लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. जबकि हर्षल पटेल 12 मैचों में 18 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं.

ऑरेंज कैप पर अब भी बटलर का कब्जा

ऑरेंज कैप पर अब भी जोस बटलर का कब्जा है. बटलर ने 13 मैचों की 13 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 627 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा बनाया हुआ है. सबसे अधिक रन बनाने के मामले में केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं. केएल राहुल ने अबतक 13 मैचों की 13 पारियों में दो शतक की मदद से 469 रन बनाये हैं. जबकि तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर तेजी से ऑरेंज कैप की ओर बढ़ रहे हैं. वॉर्नर ने अबतक 10 मैचों की 10 पारियों में 5 अर्धशतक की मदद से कुल 427 रन बना लिये हैं. जिसमें एक बार उन्होंने 90 से अधिक रन बनाया है.

ऑरेंज कैप की दौड़ में दीपक हुड्डा भी

ऑरेंज कैप की दौड़ में दीपक हुड्डा भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 13 मैचों की 13 पारियों में दीपक ने अबतक 4 अर्धशतक की मदद से 406 रन बना लिया है. हुड्डा सबसे अधिक रन बनाने के लिए मामले में शुभमन गिल को भी पीछे छोड़ दिया है. गिल ने 13 मैचों की 13 पारियों में कुल 402 रन बनाये हैं.

Exit mobile version