Loading election data...

IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने

राजस्थान रायल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 150 विकेट हासिल करने वाले वे चौथे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. चहल सबसे तेजी से 150 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गये हैं. उन्होंने हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 1:37 PM

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में चार विकेट लेकर शानदार आईपीएल रिकॉर्ड बनाया. वह इस सीजन में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए आईपीएल के महान खिलाड़ी हरभजन सिंह और अमित मिश्रा को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गये हैं.

खलनऊ के खिलाफ लिए चार विकेट

युजवेंद्र चहल ने कल के मैच में 41 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 150 विकेट का लक्ष्य हासिल कर लिया. वह इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले लीग के इतिहास में छठे गेंदबाज बन गये हैं. अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157) और हरभजन (150) के बाद कुल मिलाकर चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं. चहल टूर्नामेंट में अपनी 118वें मैच में यह उपलब्ध हासिल की है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
अब तक अमित मिश्रा थे सबसे आगे

इस लिहाज से इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले वह सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. अमित मिश्रा ने अपने 140वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. जबकि पीयूष चावला ने अपने 156वें ​​गेम में अपना 150वां विकेट लिया था. हरभजन सिंह ने अपने 159वें गेम में इस रिकॉर्ड को छुआ था. कुल मिलाकर चहल यह कारनामा करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं, क्योंकि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (137) को पीछे छोड़ दिया और अब केवल लसिथ मलिंगा (105) से पीछे हैं.

हमेशा गेंदबाजी के लिए तैयार रहते हैं चहल

युजवेंद्र चहल ने खेल के बाद कहा कि मैंने खुद का समर्थन किया. मेरी मुख्य ताकत मेरा दिमाग है. मैं आमतौर पर जो करता हूं उससे विचलित नहीं होना चाहता. मैं हमेशा 1-20 ओवरों में से किसी भी समय गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहता हूं. युजवेंद्र चहल अब तक इस सीजन में 8.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 11 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे पहुंच गये हैं.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल सुरक्षा में भारी चूक, मैदान के अंदर घुसकर फैन ने विराट कोहली को मारा धक्का, VIDEO
कप्तान संजम सैमसन ने कह दी बड़ी बात

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने चहल की इस उपलब्धि पर कहा कि चहल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 1-20 ओवर में कभी भी गेंद दी जा सकती है. वर्तमान में भारत में देखा जाए तो वह सबसे महान लेग स्पिनर हैं. सोचा कि जब दबाव अधिक है तो अंत में उसका अधिक उपयोग क्यों न करें. चहल ने अपने अंतिम 50 विकेट केवल 34 मैचों में 17.54 के प्रभावशाली औसत से हासिल किए. इसके पहले 50 विकेट 40 मैचों में और उसके पहले 44 मैचों में 50 विकेट हासिल किये.

Next Article

Exit mobile version