12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: 12 शतक, सबसे तेज अर्धशतक, आईपीएल 2023 में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी, देखें यहां

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार रात गुजरात टाइटंस को हरा कर पांचवीं बार आइपीएल खिताब जीत लिया. वहीं इस सीजन में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है. आईपीएल 2023 में बने बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जानिए यहां.

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार रात गुजरात टाइटंस को हरा कर पांचवीं बार आइपीएल खिताब जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस खिताब का बचाव नहीं कर सकी और ‘कैप्टन कूल’ की लड़ाई में हार्दिक के सामने माही मैदान मार गये. हर दिन नये किस्से और नये हीरो मिल जाते हैं और पिछली कहानियों और किरदारों की चमक कुछ कम पड़ने लगती है, लेकिन आइपीएल 2023 का सीजन दो महीने के दौरान ऐसे लम्हें लेकर आया, जिन्हें भुलाना आसान नहीं होगा. जहां सबसे अधिक शतक और अर्धशतक बने, तो गुजरात के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक अवॉर्ड जीते.

इस बार 200 रन का लक्ष्य भी बौना साबित हुआ. रवींद्र जडेजा के बारे में ये कहा जा रहा था कि बल्लेबाज के तौर पर वो टी-20 में उतने प्रभावशाली नहीं रहे, लेकिन उन्होंने फाइनल के आखिरी ओवर में या यू कहें कि आखिरी दो गेंदों पर दिखाया कि उन्हें हमेशा सबसे जुझारू खिलाड़ियों में से एक के तौर पर क्यों याद किया जायेगा. धौनी की ही टीम के आजिंक्य रहाणे का एक शानदार हिटर के तौर पर नया रूप आइपीएल 2023 में देखने को मिला. रिंकू सिंह द्वारा पांच गेंद पर पांच छक्का जड़ केकेआर को जीतानेवाली पारी को भूलना प्रशंसकों के लिए मुश्किल होगा.

आईपीएल 2023 में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

02 अनकैप्ड खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह और यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली

1124 छक्के लगे पहली बार, पिछला रिकॉर्ड 1062 छक्के का था

2174 चौके लगे इस सीजन में, जो एक रिकॉर्ड है

25 से ज्यादा विकेट एक ही टीम के तीन गेंदबाजों ने झटके. गुजरात के मोहम्मद शमी (28 विकेट), मोहित शर्मा (27 विकेट) और राशिद खान (27 विकेट) ने यह कारनामा किया

12 शतक लगे इस बार, पिछला रिकॉर्ड 8 शतक का था

153 बार 50 रन से अधिक बनाये बल्लेबाजों ने इसके पहले 2022 में 118 बार का रिकॉर्ड दर्ज था

37 बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाया टीमों ने, पिछला रिकॉर्ड 18 बार का था

08 बार 200 या उससे ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया टीमों            ने, पिछला रिकॉर्ड तीन बार का था

183 रन रहा औसत स्कोर पहली पारी में टीमों का, इसके पहले 2018 में 172 रनों का था.

8.99 रन प्रति ओवर के रनरेट बल्लेबाजों ने रन बनाये, जो रिकॉर्ड है

चेन्नई में चमके दुबे और रहाणे

रहाणे टीम इंडिया के बड़े चेहरे थे, लेकिन पिछले वर्ष उनके प्रदर्शन में गिरावट आयी थी. इस बार की नीलामी में चेन्नई को छोड़ कर अन्य फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखायी. चेन्नई रहाणे को 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीद लिया. यह सौदा धोनी की टीम के लिए सस्ता पड़ा, क्योंकि रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को कई मौके पर जीत दिलायी. शिवम दुबे भी खूब चमके. चेन्नई से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी शामिल थे, लेकिन इस बार खुलकर खेलने की आजादी मिली और लंबे-लंबे छक्के मारने को लेकर चर्चे में रहे.

फिनिशर के मामले में धोनी के करीब पहुंचे जडेजा

रवींद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आइपीएल का खिताब दिलाया. इसके साथ ही वे धोनीके बाद सबसे सफल फिनिशर बन गये हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी27 बार यह करिश्मा कर चुके हैं, वहीं जडेजा ने 26वीं बार ऐसी सफलता दिलायी है. गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाये थे. हालांकि बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवर में 171 का संशोधित लक्ष्य मिला था. अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. जडेजा के चौके से चेन्नई चैंपियन बन गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें