Virat Kohli के धमाकेदार शतक के बाद फैंस को क्यों याद आए गौतम गंभीर? LSG के ट्वीट पर काटा बवाल!
SRH vs RCB, Virat Kohli: विराट कोहली के शतकीय पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. वहीं, कोहली के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने गौतम गंभीर और नवीन उल हक को जमकर ट्रोल किया.
Virat Kohli vs Gautam Gambhir, IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आईपीएल 2023 का 65वां बेहद खास रहा. किंग कोहली ने चार साल बाद आईपीएल में शतक जमाया. कोहली ने यह शतक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन की चेज करते हुए लगाया. उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और चार छक्के जड़े. कोहली की इस कमाल की पारी के बाद पूरी दुनिया ने उनकी तारीफ की. वहीं, कोहली के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटोर गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज नवीन उल हक को जमकर ट्रोल किया.
कोहली के शतक के बाद फैंस ने गौतम गंभीर को किया ट्रोल
बता दें कि हाल ही में लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में कोहली की लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक और मेंटोर गौतम गंभीर से बहस हो गई थी. इस बहस के बाद नवीन और कोहली दोनों एक-दूसरे का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए थे. वहीं, अब कोहली की शतकीय पारी के बाद फैंस ने गंभीर और नवीन की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी.
Just In: Naveen-ul-haq's Instagram story pic.twitter.com/oWLk3iBtbz
— Kofta (@sharmajiihere) May 18, 2023
Bahar niklo naveen ul haq, Aam khalo. #SRHvsRCB pic.twitter.com/cwFTjpGj8r
— Prayag (@theprayagtiwari) May 18, 2023
Gambhir & naveen ul haq 😪#RCBvsSRH pic.twitter.com/esc4qRfD4i
— mister blue tick (@beeing_shah) May 18, 2023
#ViratKohli𓃵 #SRHvRCB #RCBvsSRH
Naveen Ul Haq and gambhir situation right now 😂😂 pic.twitter.com/n5UsKbvwAz— 👌⭐ 👑 (@superking1816) May 18, 2023
वहीं, कोहली के इस शतक पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी तारीफ की और ट्विटर पर लिखा, ‘विराट कोहली अपने बेस्ट पर हैं.’ लेकिन विराट के फैंस ने LSG के इस ट्वीट को हाथों-हाथ लिया और
Virat Kohli at his best. 🤌💯
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2023
Supremacy of the King pic.twitter.com/IinYcL2SGN
— Nirmal Jyothi (@majornirmal) May 18, 2023
Arey bhai Lucknow admin😌❤ pic.twitter.com/mKbjoXcNJ6
— Suresh Raizada (@sureshraizada_) May 18, 2023
Delete the tweet. #GautamGambhir aur #naveenulhaq bura maan jayega!!
— Shrivant Beria 𝕏 (@shrivantberia2) May 18, 2023
आरसीबी ने 8 विकेट से जीता मैच
बता दें कि विराट कोहली की सेंचुरी के दम पर आरसीबी ने मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के शतक के बदौलत 189 रन बनाए. क्लासेन ने महज 51 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली. जवाब में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने कमाल कर दिया उन्होंने पहले विकेट के लिए ही 172 रन की पार्टनरशिप कर डाली. और इसी के दम पर टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर बड़ी आसानी से 187 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
Also Read: PHOTOS: विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन के शतक ने रचा इतिहास, IPL में पहली बार हुआ ऐसा डबल धमाल