18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: अक्षर पटेल ऊपरी क्रम में कर सकते हैं बल्लेबाजी, दिल्ली के टीम निदेशक सौरव गांगुली ने कही यह बात

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के निदेशक सौरव गांगुली बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना चाहते हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में है.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक सौरव गांगुली ने कहा कि टीम प्रबंधन अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. गांगुली ने कहा कि उसकी बल्लेबाजी में सुधार आया है तो वह ऊपरी क्रम पर आयेगा. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अलग-अलग पिचों पर शानदार बल्लेबाजी की. उम्मीद है कि वह हमारे लिये रन बना सकेगा. उन्होंने सपाट पिचों पर स्पिनरों की धुनाई को लेकर सहानुभूति जतायी.

सौरव गांगुली ने दिये संकेत

सौरव गांगुली ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जब आकर स्पिनर्स की गेंदों को पीटते हैं तो उनके लिये आसान नहीं होता. मायर्स, पूरन, रसेल और पावेल सभी टी20 क्रिकेट में काफी आक्रामक खेलते हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ पृथ्वी साव को परेशानी हो रही है लेकिन गांगुली ने कहा कि एक मैच के आधार पर आकलन नहीं होना चाहिये. उन्होंने कहा कि हर किसी को तेज गेंदबाजों का सामना करना सीखना होगा.

Also Read: IPL 2023: केन विलियमसन के बिना मजबूत गुजरात से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स, घरेलू मैदान पर वापसी की उम्मीद
गांगुली ने गेंदबाजों का किया बचाव

गांगुली ने कहा कि पृथ्वी ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाये हैं. एक अच्छी गेंद पर वह आउट हो गया. मिशेल मार्श भी जल्दी आउट हो गया जिसने पूरे जीवन तेज गेंदबाजी का सामना किया है. खेल में ऐसा होता है. यह पूछने पर कि क्या सरफराज खान पूरे सत्र खेल सकेंगे, गांगुली ने कहा कि यह अच्छा सवाल है और आप कल देखोगे. उन्होंने कहा कि अधिकांश टीमों को ऐसे विकेटकीपर चाहिये जो बल्लेबाजी कर सके. सरफराज ने हजारे ट्रॉफी में विकेटकीपिंग की थी. उसने 20 ओवर ही विकेटकीपिंग की और इतनी जल्दी उसे लेकर कोई निर्णय नहीं देना चाहिये. हमारे पास ऋषभ पंत भी नहीं है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार, फिलिप साल्ट, अमन हाकिम खान, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें