IPL 2023 : एमएस धोनी के फैंस के लिए आयी बड़ी खबर, रिटायरमेंट पर सीएसके के कप्तान ने कही यह बात

CSK vs GT/IPL 2023 Final: धड़कन रोक देनेवाले फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आइपीएल का खिताब जीता. सोमवार को रिजर्व डे पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये रोमांचक फाइनल में उसने डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया. जानें जीत के बाद क्या बोले धोनी

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2023 10:57 AM

CSK vs GT/IPL 2023 Final : क्या धोनी संन्यास लेंगे? यह सवाल फैंस के बीच काफी तेजी से उठ रहा था जिसका जवाब आ गया है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को महेंद्र सिंह धोनी ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि फैंस के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिये वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे.

आईपीएल के इस सत्र की शुरूआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र हो सकता है. हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया , उससे इसकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी. गुजरात टाइटंस पर फाइनल में पांच विकेट से जीत के बाद धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है ? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यदि परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है. मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है.

मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने कहा कि शरीर को साथ देना होगा. चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये. धोनी ने कहा कि यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है. यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था. ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा…

Also Read: CSK vs GT: ‘हारना ही पड़ा तो धोनी के खिलाफ ही हारना चाहूंगा’, फाइनल में हार के बाद बोले हार्दिक पांड्या
फाइनल मुकाबला रहा रोमांचक

यहां चर्चा कर दें कि रोमांचक फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 214 रन बनाये. इसके बाद बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला. चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी. रवींद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जमा कर सीएसके को पांचवीं बार आइपीएल चैंपियन बना दिया. इसी के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सबसे ज्यादा पांचवी बार आइपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version