Brett Lee praised Arjun Tendulkar IPL 2023: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपना पहला आईपीएल खेल रहे हैं. मंगलवार (18 अप्रैल) को आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में अर्जुन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपना पहला आईपीएल विकेट भी चटकाया. जिसके बाद कई दिग्गज उनकी गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने भी अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है.
जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए ब्रेट ली ने कहा कि, अर्जुन ने दवाब को बहुत ही खूबसूरती से संभाला. उस आखिरी ओवर में उन्होंने सिर्फ 4-5 रन देकर अपना पहला विकेट हासिल किया. उन्होंने कहा कि, ‘उन्हें (अर्जुन तेंदुलकर) बधाई लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि चाहे अंत में जो भी हो डेथ ओवर में गेंदबाजी करने का अनुभव अलग है, मुझे उम्मीद है यह सकरात्मक हो और उन्हें खेल में इससे मजबूती मिले.’
ब्रेट ली ने आगे कहा कि, ‘उसने वाइड लाइन यॉर्कर डालने की कोशिश की और उसने यह बहुत ही अच्छे से किया. यह वाकई मुश्किल था , वह अपना दूसरा मैच खेल रहा था. वह दवाब में भी था क्योंकि पूरी टीम उस पर भरोसा कर रही थी. उसने बहुत अच्छे से किया और उसके खेल में और सुधार होने वाला है.’
Also Read: IPL 2023: DC vs KKR मुकाबले से पहले रिंकू सिंह को सुनील गावस्कर ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- हमेशा याद रखें ये बात
बात दें अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने साल 2021 में 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें दो साल तक खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि, आईपीएल 2023 में उन्हें खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपना पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेला था, पर उस मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार को आउट कर पहला विकेट झटका.