IPL 2023: ‘कप्तानी कभी KL Rahul को परेशान नहीं करती’, राहुल की तारीफ में जोंटी रोड्स ने पढ़े कसीदे

KL Rahul IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 56 गेंद में 74 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

By Agency | April 16, 2023 2:33 PM
an image

KL Rahul Captaincy IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने कप्तान केएल राहुल के आईपीएल 2023 में पहला अर्धशतक जड़ने के बाद कहा कि यह सलामी बल्लेबाज कभी भी कप्तानी से ‘परेशान’ नहीं होता. राहुल ने शनिवार को यहां 56 गेंद में 74 रन बनाए लेकिन उनकी टीम को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. राहुल ने इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी और रोड्स उस समय भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे.

कप्तानी कभी राहुल को परेशान नहीं करती: रोड्स

रोड्स ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘कप्तान राहुल वह है जो आगे बढ़कर नेतृत्व करना पसंद करता है. वह सभी आईपीएल में हमेशा एक सफल, दबदबा बनाने वाला बल्लेबाज रहा है. कप्तानी ऐसी चीज नहीं है जिसने उसे कभी परेशान किया हो.’ उन्होंने कहा, ‘कई महान बल्लेबाजों को जब कप्तानी दी जाती है तो वे इसे संभाल नहीं पाते हैं. उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और मुझे लगता है कि यह देखना शानदार है.’ राहुल हालांकि मौजूदा सत्र में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और शनिवार की पारी से पहले 35 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था.

रोड्स ने आगे कहा, ‘जब कप्तान रन बना रहा होता है तो वह दूसरों को वास्तव में एक अच्छा मंच देता है. हम हमेशा से जानते थे कि वह सिर्फ एक पारी दूर है. वह नेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहा है.’ पंजाब के खिलाफ जब लखनऊ के अन्य सभी बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में विफल रहे तब राहुल ने 19वें ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन रोड्स को लगा कि कप्तान अंत तक टिककर तेजी से रन बना सकते थे.

Also Read: IPL 2023: विराट कोहली ने सौरव गांगुली से नहीं मिलाया हाथ! क्या अब भी है कप्तानी जाने की खुन्नस? देखें VIDEO

Exit mobile version