IPL 2023: क्रिस गेल ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ, कहा- उनका जुनून पसंद है, साथ बल्लेबाजी करना शानदार था
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 के लिए तैयार है. इधर फ्रेंचाइजी ने किस गेल और एबी डिविलियर्स को सम्मानित करने का फैसला किया है. क्रिस गेल ने टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार था. वह काफी जुनूनी थे.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के जुनून और उनके काम करने के तरीके की प्रशंसा करने साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) में खेलने के दौरान दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को याद किया. गेल और कोहली ने आईपीएल में कई सत्र एक साथ बिताये जिसमें वे प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों पर हावी रहते और चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों का मनोरंजन करते जिसमें वे कम से कम 10 शतकीय भागीदारियां निभा चुके हैं.
Jio Cinema पर गेल ने कही यह बात
गेल ने कहा कि विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था. मुझे उनका खेल के प्रति जुनून बहुत पसंद है. मुझे उनका जुनून, उनका काम करने का तरीका पसंद है, यह शानदार है. आपको इसके लिये उन्हें श्रेय देना होगा और वह अपने प्रदर्शन से इसे दर्शाना चाहता है. ‘जियो सिनेमा’ पर उपलब्ध ‘माय टाइम विद विराट’ एपिसोड में गेल ने कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अनुभवों के बारे में बात की.
Also Read: IPL 2023: क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स की लगायी क्लास, मयंक अग्रवाल को रिलीज किये जाने से हैं नाराज
गेस के जर्सी नंबर को रिटायर करेगा आरसीबी
गेल ने कहा कि विराट और अन्य खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हमेशा ही खुशनुमा रहा है. मैंने हमेशा आनंद उठाया है, डांस किया है और इसी तरह की चीजें हुई हैं. आरसीबी अपने पूर्व खिलाड़ियों गेल और एबी डिविलियर्स को फ्रेंचाइजी में उनके योगदान के लिए सम्मानित कर रही है. दोनों के जर्सी नंबर को उनके सम्मान में रिटायर किया जायेगा. उनको टीम के हॉल ऑफ फ्रेम में शामिल किया गया है.
आरसीबी की पूरी टीम
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.