19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, Divine-King मचाएंगे धमाल

भले ही बारिश ने बीते दिन आईपील फाइनल मैच का मजा किरकिरा कर दिया, लेकिन फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. रिपोर्ट्स की मानें तो आज 29 मई को टॉस से पहले शाम को स्टार-स्टडेड शानदार प्रदर्शन होने की संभावना है.

IPL 2023 Closing Ceremony: अहमदाबाद में रविवार (28 मई) को लगातार बारिश की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाला आईपीएल फाइनल मैच स्थगित कर दिया गया था. इस खिताबी भिड़ंत को रिजर्व डे यानी सोमवार (29 मई) पर शिफ्ट करना दिया गया है. फाइनल मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी (IPL 2023 Closing Ceremony) में कौन-कौन स्टार परफॉर्म करेंगे, इसके बारे में हम आपको बताते है. इस बार सेरेमनी में टॉप स्टार्स परफॉर्म करते नजर आएंगे.

IPL 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी में ये स्टार्स बिखेरेंगे जलवा

भले ही बारिश ने बीते दिन आईपील फाइनल मैच का मजा किरकिरा कर दिया, लेकिन फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. अगर आपके मन में सवाल है कि आज मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगा या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सोमवार, 29 मई को टॉस से पहले शाम 6:30 बजे स्टार-स्टडेड शानदार प्रदर्शन होने की संभावना है. इसमें सिंगर किंग और नुक्लेया रैपर डिवाइन और सिंगर जोनिता गांधी परफॉर्म करेंगी. बता दें कि इन स्टार्स की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और इनके गाने लोग काफी पसन्द करते है. तो आप दिल थामकर बैठिए, आज मैच से पहले फुल ऑन एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.

अगर आज बारिश हुआ तो क्या होगा?

बता दें कि बारिश के कारण रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं खेला जा सका तो फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगेगा. नियम के अनुसार, बारिश की वजह से अगर मुकाबला नहीं खेला जा सका तो गुजरात टाइटंस को अंक तालिका में टॉप पर रहने के कारण विजेता घोषित कर दिया जायेगा. लीग मुकाबलों में गुजरात ने अपने 14 में 10 मैचों में जीत दर्ज कर 20 अंक हासिल किये थे.

Also Read: Netflix Top 5 Movies: नहीं देख रहे IPL मैच, नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 मूवीज से करें टाइम पास, LIST

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें