23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PSL से ज्यादा पाकिस्तान में है IPL के चर्चे, सोशल मीडिया पर फैंस ने पूछा – ‘कैसे देखें लाइव?’

Indian Premie League Craze in Pakistan: आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं इससे पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान फैंस सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि वह आईपीएल को लाइव कैसे देख पाएंगे.

IPL 2023 Craze in Pakistan: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च (शनिवार) से होने वाली है. सीजन का पहला मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट के इस ग्रैंड लीग का फैंस भारत में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इसी बीच पाकिस्तान में भी आईपीएल 2023 के चर्च जमकर हो रहे हैं. आलम यह है कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस इसे देखने के लिए लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि हम इसे लाइव कैसे देख सकते हैं.

पाकिस्तान में भी आईपीएल का बज रहा है डंका

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया में होने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. आईपीएल में खेलना हर मुल्क के प्लेयर का सपना होता है. वहीं इसकी फैन फॉलोइंग और इसे देखने वाले पूरी दुनियाभर मौजूद हैं. हालांकि, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगातार यह कहता आया है कि आईपीएल से बड़ी लीग पीएसएल है. वहीं आईपीएल से बौखलाया पाकिस्तान अपने मुल्क में भारत के इस ग्रैंड लीग के लाइव टेलिकास्ट तक प्रतिबंध तक लगा देता है. हालांकि पाकिस्तान के फैंस को भी आईपीएल बहुत पसंद है. पाकिस्तानी फैंस का आईपीएल का क्रेज सोशल मीडिया पर दिखता भी है. हाल ही में आईपीएल के शुरुआत से पहले पाकिस्तानी फैंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि वह आईपीएल 2023 को लाइव कैसे देख सकते हैं.


भारतीय फैंस कब और कहां देख सकेंगे लाइव

आईपीएल 2023 सीजन के मैच दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. इस लीग के सभी मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं, इसके डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं, जहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

Also Read: भारत ने दिखाई पाकिस्तान को औकात, Asia Cup 2023 की मेजबानी छीनी!
12 वेन्यू पर खेले जाएंगे 70 मुकाबले

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च होगा और आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जायेगा. इस दौरान कुल 12 जगहों पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इसमें 18 डबल हेडर शामिल होंगे. इस बार 7+7 के फॉर्मूले पर मैच होंगे. यानी टीम अपने होम ग्राउंड पर 7 मैच और विपक्षी टीम के यहां 7 मैच खेलेगी. आईपीएल के 16वें सीजन के सभी मैच भारत के 12 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियम शामिल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें