CSK पर पैसा हो रहा डबल, LSG पर भी लग रही है जमकर बोली, मैच से ठीक पहले जानिए सट्टा बाजार में कौन चल रहा आगे

IPL 2023, CSK vs LSG: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले से पहले जानिए सट्टा बाजार में किस टीम पर ज्यादा पैसा बन रहा है.

By Saurav kumar | April 3, 2023 6:00 PM

IPL 2023, CSK vs LSG Cricket Betting Tips: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. अब इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं आज इस लीग के छठे मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से होगा. इस मुकाबले से पहले सट्टा बाजार में भी जमकर बोलियां लग रही है. एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स पर पैसा डबल हो रहा है तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स पर भी फैंस जमकर पैसा लगा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे सट्टा बाजार में आप किस टीम और किस प्लेयर पर पैसा लगाकर मालामाल हो सकते हैं.

सट्टा बाजार में चेन्नई पर पैसा हो रहा है डबल

सट्टा बाजार में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स पर जमकर पैसे लगाए जा रहे हैं. बाजार के भाव के अनुसार दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके पर 2.10 रुपये का भाव है. वहीं केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स पर 1.90 रुपये का भाव चल रहा है. ऐसे में सट्टा बाजार के अनुसार आज के मुकाबले में लखनऊ का पलड़ा चेन्नई पर भारी नजर आ रहा है. हालांकि पैसे डबल चेन्नई की जीत पर हो सकते हैं.

स्टोक्स और मोईन अली कराएंगे मालामाल

Betway.com के अनुसार सट्टा बाजार में सबसे ज्यादा मांग चेन्नई के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स और मोईन अली की है. स्टोक्स पर जहां 6 रुपये की बोली लगाई जा रही है. तो वहीं मोईन अली पर भी 6 रुपये की बोली चल रही है. ऐसे में अगर आप इन दो बल्लेबाजों पर बोली लगाएंगे और इनका बल्ला अगर चलता है तो आप मालामाल हो जाएंगे.

वहीं लखनऊ की ओर से काइल मेयर्स और दीपक हुड्डा पर 5 रुपये की बोली चल रही है. ऐसे अगर इस मुकाबले में मेयर्स और दीपक का बल्ला चलता है तो आप पर पैसों की बारिश हो सकती है.

Also Read: IPL 2023: 1426 दिनों के बाद चेपॉक में उतरेगी धोनी की सेना, जानिए यहां कैसा रहा है CSK का रिकॉर्ड

डिस्क्लेमर – Betway पर सट्टा लगाना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी सट्टा खेलने को प्रेरित नहीं करते. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.

Next Article

Exit mobile version