MS Dhoni ने ‘बेबी मलिंगा’ के परिवार से की मुलाकात, पथिराना की बहन ने कही दिल छू लेने वाली बात

MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान धोनी ने कहा, 'मथीशा की चिंता करने की कोई बात नहीं वह सुरक्षित हाथों में हैं.'

By Sanjeet Kumar | May 26, 2023 6:25 PM
an image

MS Dhoni Meets Matheesha Pathirana Family: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को CSK के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान धोनी ने उन्हें आश्वासन दिया कि अब पथिराना के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह ‘सुरक्षित हाथों’ में हैं. पाथिराना की बहन विशुका ने इस यादगार पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. धोनी की कप्तानी में खेलते हुए ‘बेबी मलिंगा’ के नाम से मशहूर श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने टीम को आईपीएल 2023 का पहला फाइनलिस्ट बनाने में अहम भूमिका निभाई.

धोनी ने पथिराना के परिवार से की मुलाकात

आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाने के बाद CSK कप्तान एमएस धोनी ने पथिराना के परिवार से मुलाकात की. पथिराना की बहन विशुका पथिराना ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अब हमें यकीन है कि मल्ली सुरक्षित हाथों में है जब थाला ने कहा ‘आपको मथीशा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, वह हमेशा मेरे साथ हैं. ये पल मेरे से लिए सपने की तरह थे.’


आईपीएल 2023 में पथिराना का जलवा

20 वर्षीय मथीशा पथिराना ‘बेबी मलिंगा’ के नाम से काफी मशहूर हैं. उनका बॉलिंग एक्शन श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से काफी मिलती-जुलती है. पिछले साल चेन्नई टीम में से जुड़े पथिराना ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की है. इस सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. इस मैच में उन्होंने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट झटके थे. इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी दिया गया. पथिराना इस सीजन में अब तक खेले 11 मैचों में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने धोनी के संरक्षण और सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो को मार्गदर्शन में तेजी से विकास किया है.

Also Read: ‘MS Dhoni एक जादूगर है जो किसी और के कचरे…’ धोनी की कप्तानी पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

Exit mobile version