IPL 2023: जब जडेजा के सामने मैदान पर ‘तलवारबाजी’ करने लगे डेविड वॉर्नर, देखें मजेदार वीडियो

DC vs CSK: आईपीएल 2023 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गयी है. वहीं, इस मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और रवींद्र जडेजा के बीच मजेदार पल देखने को मिला.

By Sanjeet Kumar | May 20, 2023 9:56 PM
an image

Most Funny Moment In IPL 2023: आईपीएल 2023 के 67वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर 77 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 224 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही CSK ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. वहीं, इस मैच के दौरान इस आईपीएल सीजन का सबसे फनी मॉमेंट देखने को मिला. यह मजेदार वाक्या दूसरी पारी के दौरान हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वॉर्नर ने की जडेजा के सेलिब्रेशन की नकल

आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच मजेदार मूमेंट देखने को मिला. दरअसल, वॉर्नर रन चुराना चाहते थे और गेंद स्टार फील्डर जडेजा के हाथ में थी. उसके बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को देखते है फिर वॉर्नर जडेजा को देखते हुए उनके सेलिब्रेशन (बल्ले से तलवार चलाने वाला) की नकल करने लगते हैं. फिर दोनो स्टार क्रिकेटर एक दूसरे को देख कर हंस लगते है. इसको आप वाकई आईपीएल 2023 का सबसे फनी मॉमेंट कहे सकते हैं.


चेन्नई के लिए रुतुराज और कॉनवे ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

आईपीएल 2023 में शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. सीएसके रिकॉर्ड 12वीं प्लेऑफ में पहुंची है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाये. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी और 77 रनों से यह मैच हार गयी. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह बेकार चली गयी. सीएसके की ओर से दीपक चाहर ने तीन विकेट चटकाये.

Also Read: DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर एमएस धोनी की CSK प्लेऑफ में, 77 रनों से दर्ज की शानदार जीत

Exit mobile version