14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs GT: जीत के साथ MS Dhoni को विदाई देने उतरेगी सीएसके, खिताबी पंजा खोलने की चेन्नई की तैयारी पूरी

चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवां आइपीएल खिताब जीत कर अपनी ‘विदाई’ को यादगार बनाना चाहेंगे. हालांकि चेन्नई की जीत की राह में सबसे बड़ी मुश्किल शुभमन गिल रहेंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवां आइपीएल खिताब जीत कर अपनी ‘विदाई’ को यादगार बनाना चाहेंगे, लेकिन उनकी राह में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के रूप में ऐसी ‘रन मशीन’ है, जिसके बल्ले पर अंकुश लगाना इस सत्र में गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है. आइपीएल फाइनल में ‘मिडास टच’ के लिए मशहूर एक अनुभवी कप्तान का सामना एक ऐसे युवा बल्लेबाज से है, जो तकनीक में भी माहिर है. लिहाजा दर्शकों को मनोरंजन की पूरी सौगात मिलेगी. एक भारतीय क्रिकेट का सुनहरा इतिहास है, तो दूसरा आनेवाले उज्ज्वल कल.

करीब 19 साल पहले जब युवा धोनी भारतीय टीम में पदार्पण की तैयारी कर रहे थे, तब चार साल का गिल पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के फजिल्का गांव में अपने दादा द्वारा हाथ से बनाये गये बल्ले से अपने बड़े से खेत में खेल रहा था. रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर जब 132000 दर्शक जल्दी ही 42 वर्ष के होने जा रहे धोनीको शायद आखिरी बार पीली जर्सी में देखेंगे, तब भारतीय क्रिकेट का भावी सुपरस्टार गिल अपने हाथ में आइपीएल की ट्रॉफी थामने को बेताब होगा.

फाइनल के पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम

गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जानेवाले फाइनल मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम भी होगा. रैपर किंग और संगीतकार न्यूक्लिया (उदयन सागर) क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. इसके साथ ही डिवाइन भी शो के बीच में हिस्सा लेंगे. यह समारोह भारतीय समयनुसार शाम 6:00 से शुरू हो जायेगा.

गिल को रोकना चेन्नई के लिए सबसे बड़ी चुनौती

तीन शतक सहित 851 रन बना चुके गिल के बल्ले पर अंकुश लगाना धोनीकी सीएसके के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी. दीपक चाहर की स्विंग या रवींद्र जडेजा की विकेट पर गेंदबाजी, मोईन अली की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद या मथीषा पथिराना की सीधे पैर पर पड़ती गेंद, कोई नहीं जानता कि तकनीक के धनी गिल की एकाग्रता किस गेंद पर भंग होगी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार शतक जड़ चुके हैं शुभमन

128 भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच   

126* भारत न्यूजीलैंड टी-20 इंटरनेशनल मैच  

101 गुजरात टाइटंस सनराइजर्स आइपीएल   

129 गुजरात टाइटंस मुंबई आइपीएल  

123 रन बनाते ही गिल तोड़ देंगे कोहली का रिकॉर्ड

आइपीएल में एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं. कोहली ने 2016 सत्र में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 973 रन बनाये थे. गिल 123 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वह सर्वाधिक रन बनानेवाले बल्लेबाजों में अभी तीसरे स्थान पर हैं.

एक आइपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

973  विराट कोहली (आरसीबी, 2016)

863 जोस बटलर (राजस्थान, 2022)

851 शुभमन गिल (गुजरात, 2023)

848 डेविड वॉर्नर (हैदराबाद, 2016)

735 केन विलियम्सन (हैदराबाद, 2018)

इस सत्र में तीसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

आइपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ हुई थी. उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाये थे. जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बना कर मैच जीत लिया था. दूसरी बार दोनों टीमें पहले क्वालिफायर में आमने-सामने हुई थीं. यह मुकाबला चेन्नई ने जीता था. चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बनायी थी.  अब फाइनल में दोनों टीमें तीसरी बार चुनौती देंगी.  

Also Read: GT vs CSK Dream 11: गुजरात और चेन्नई के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे करोड़पति! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें