Loading election data...

CSK vs GT Final: चेन्नई या गुजरात किसके नाम होगा आईपीएल का खिताब, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (28 मई) को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस खिताबी भिड़ंत से पहले यहां जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे है.

By Saurav kumar | May 28, 2023 12:11 PM
an image

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (28 मई) को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस खिताबी भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपना पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाना चाहेंगे. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी. वहीं मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में चेन्नई और गुजरात की टीमें चार बार आमने सामने आ चुकी हैं. जिसमें तीन मैच गुजरात ने जीते हैं जबकि सीएसके सिर्फ एक मैच में जीत हासिल कर सकी है. चेन्नई ने इसी सीजन पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को मात दी थी. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या धोनी की टीम गुजरात को उसी के घर में हरा कर खिताब पर कब्जा करेगी या एक बार फिर गुजरात की टीम चैपिंयन बनेगी.

https://fb.watch/kOxx-xbFqz/
कब और कहां देखें लाइव?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

CSK vs GT मैच की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (C), महीश तीक्षाणा, मथिसा पथिराना, दीपक चाहर

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (W), हार्दिक पांड्या (C), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

Also Read: GT vs CSK Dream 11: गुजरात और चेन्नई के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे करोड़पति! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Exit mobile version