IPL 2023 में जडेजा ने ऐसे पलटा था मैच, पुरानी यादें करें ताजा, देखें वीडियो

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था. रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने आखिरी दो गेंद में 10 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम किया था. IPL 2024 के शुरू होने से पहले चलिए पुरानी यादें ताजा करें.

By Vaibhaw Vikram | March 19, 2024 9:18 AM

IPL 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पहला मुकाबला 22 मार्च को साल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला  जाएगा. जिसे देखते हुए दोनों टीम जामकर मेहनत भी कर रहे हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि आईपीएल फाइनल खेलने वाली टीम अगले सीजन में पहला मुकाबला ना खेल रहे हो. यदि वैसा रहता तो चेन्नई और गुजरात आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में आमने-सामने होते. आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था. रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने आखिरी दो गेंद में 10 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम किया था. हम सभी जान रहे हैं की ये कारनामा रविंद्र जडेजा ने किया था. इस बार भी सभी को जडेजा से इस तरह के ही खेल की उम्मीद है.

CSK ने पांचवीं बार IPL ट्रॉफी की अपने नाम  

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच विकेट से हराया. सीएसके की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. एमएस धोनी की टीम चेन्नई ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही धोनी ने सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली थी.

जडेजा ने खेली थी 15 रन की शानदार पारी

फाइनल मुकाबले में जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. गुजरात की ओर से आखिरी ओवर करने आए मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की. मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच आखिरी गेंद तक गया. उस दौरान चेन्नई को जीत के लिए दो गेंदों में 10 रन की जरूरत थी. उस दौरान जडेजा ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक धमाकेदार छक्का जड़ा,। जिसके बाद चेन्नई को आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी. जडेजा ने आखिरी गेंद पर एक चौका जड़ा और अपनी टीम को पांचवीं बार जीत दिलाई.

Next Article

Exit mobile version